ETV Bharat / state

भीलवाड़ा : ईद-उल-जुहा के अवसर पर शहर में लगी बकरा मंडी, लाख रुपए तक की है कीमत - bakra eid 2019

ईद-उल-जुहा का पर्व जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे भीलवाड़ा शहर की बकरा मंडी में खरीद फरोख्त बढ़ने लगी है. मंडी में बकरों की बेहतरीन नस्लें देखी जा रही हैं. मंडी में खासतौर पर मारवाड़ी, गुजराती, सुरेही और कश्मीरी बकरे ज्यादा खरीदे जा रहे हैं.

Bakra Eid 2019, bhilwara news, लाख तक की है कीमत
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 5:03 PM IST

Updated : Aug 9, 2019, 6:41 PM IST

भीलवाड़ा. ईद-उल-जुहा को लेकर शहर के बकरा मंडी में लोग हजारों से लेकर लाखों रुपए तक के बकरों की खरीद-फरोख्त के लिए आ रहे हैं. वहीं, कुर्बानी के लिए खरीदार बकरों के मूल्य नहीं बल्कि उनकी प्रजाति को देख कर बकरों की खरीदारी कर रहे हैं.

भीलवाड़ा में बकरा मंडी

बकरा मंडी के बकरा व्यापारी बाबू कुरैशी ने कहा कि ईद-उल-जुहा जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे यहां बकरा मंडी में बकरा खरीदारों की भीड़ बढ़ने लगी है. हम यहां पर 10 हजार से लेकर लाखों रुपए तक के बकरे बेच रहे हैं. खास तौर पर हम मारवाड़ी, गुजराती, सुरेही और कश्मीरी बकरे बेच रहे है. बारिश के चलते इस बार थोड़ी कम बिक्री है, लेकिन जैसे-जैसे बकरा ईद पास में आएगी वैसे ही खरीदारी भी बढ़ती जाएगी.

पढ़ें: भाजपा को 15 दिन में मिल सकता है नया प्रदेशाध्यक्ष

कुर्बानी के लिए बकरा खरीदने आए युवक सद्दाम हुसैन ने कहा कि मैं अपने परिवार के लिए यहां पर बकरा खरीदने के लिए आया हूं. यहां पर बकरों की रेट 10 हजार से लेकर 80 हजार तक है. वहीं, दूसरी ओर लकी खान ने कहा कि ईद-उल-जुहा के अवसर पर मैं अपने परिवार के लिए यहां बकरा खरीदने के लिए आया हूं. यहां बकरों की तरह-तरह की किस्में मिल रही हैं. मेरा मानना तो यह है कि मैं बकरों के मूल्य ना देख लर बकरों की किस्म देख बकरा लूंगा

भीलवाड़ा. ईद-उल-जुहा को लेकर शहर के बकरा मंडी में लोग हजारों से लेकर लाखों रुपए तक के बकरों की खरीद-फरोख्त के लिए आ रहे हैं. वहीं, कुर्बानी के लिए खरीदार बकरों के मूल्य नहीं बल्कि उनकी प्रजाति को देख कर बकरों की खरीदारी कर रहे हैं.

भीलवाड़ा में बकरा मंडी

बकरा मंडी के बकरा व्यापारी बाबू कुरैशी ने कहा कि ईद-उल-जुहा जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे यहां बकरा मंडी में बकरा खरीदारों की भीड़ बढ़ने लगी है. हम यहां पर 10 हजार से लेकर लाखों रुपए तक के बकरे बेच रहे हैं. खास तौर पर हम मारवाड़ी, गुजराती, सुरेही और कश्मीरी बकरे बेच रहे है. बारिश के चलते इस बार थोड़ी कम बिक्री है, लेकिन जैसे-जैसे बकरा ईद पास में आएगी वैसे ही खरीदारी भी बढ़ती जाएगी.

पढ़ें: भाजपा को 15 दिन में मिल सकता है नया प्रदेशाध्यक्ष

कुर्बानी के लिए बकरा खरीदने आए युवक सद्दाम हुसैन ने कहा कि मैं अपने परिवार के लिए यहां पर बकरा खरीदने के लिए आया हूं. यहां पर बकरों की रेट 10 हजार से लेकर 80 हजार तक है. वहीं, दूसरी ओर लकी खान ने कहा कि ईद-उल-जुहा के अवसर पर मैं अपने परिवार के लिए यहां बकरा खरीदने के लिए आया हूं. यहां बकरों की तरह-तरह की किस्में मिल रही हैं. मेरा मानना तो यह है कि मैं बकरों के मूल्य ना देख लर बकरों की किस्म देख बकरा लूंगा

Intro:

भीलवाड़ा - ईद-उल-जुहा जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे ही भीलवाड़ा शहर की बकरा मंडी में खरीद फरोख्त बढ़ने लगी है । मंडी में बकरों की बेहतरीन नस्ले देखी जा रही है । मंडी में खासतौर पर मारवाड़ी , गुजराती और सुरेही , कश्मीरी बकरे ज्यादा खरीदे जा रहे है। बकरा मंडी में हजारों से लाखों रुपए तक के बकरो की खरीद-फरोख्त के लिए आए हुए हैं । कुर्बानी के लिए वही खरीदार बकरों के मूल्य ना देख कर बकरों की प्राजाती को देख कर के खरीदारी कर रहे है ।




Body:

बकरा मंडी के बकरा व्यापारी बाबू कुरैशी ने कहा कि ईद-उल-जुहा जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे यहां बकरा मंडी में बकरा खरीदारों की भीड़ बढ़ने लगी है। हम यहां पर 10 हजार से लेकर लाखों रुपए तक के बकरे बेच रहे हैं । खास तौर पर हम मारवाड़ी , गुजराती और सुरेही , कश्मीरी बकरे बेच रहे है। बारिश के चलते इस बार थोड़ी कम बिक्री है परंतु जैसे-जैसे बकरा ईद पास में आएगी वैसे ही खरीदारी भी बढ़ती जाएगी । वहीं कुर्बानी के लिए बकरा खरीदने आए युवक सद्दाम हुसैन ने कहा कि मैं अपने परिवार के लिए यहां पर बकरा खरीदने के लिए आया हूं यहां पर बकरों की रेट 10 हजार से लेकर 80 हजार तक है वहीं दूसरी ओर लकी खान ने कहा कि ईद-उल-जुहा के अवसर पर मैं अपने परिवार के लिए यहां बकरा खरीदने के लिए आया हूं । यहां बकरो की तरह-तरह की किस्में मिल रही है मेरा मानना तो यह है कि मैं बकरों कै मूल्य ना देख लर बकरो की किस्म देख कर बकरा लूंगा ।


Conclusion:

बाइट - बाबू कुरेशी , बकरा व्यापारी

सद्दाम हुसैन , बकरा खरीदार

लक्की खान , खरीदार
Last Updated : Aug 9, 2019, 6:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.