भीलवाड़ा. जिले के आसींद विधानसभा क्षेत्र में टूटी सड़कों का डीएमएफटी फंड से पुनर्निर्माण की मांग को लेकर आसींद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक जब्बर सिंह सांखला उपखंड कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. विधायक ने मांग की है कि जब तक कलेक्टर वित्तीय स्वीकृति जारी नहीं (Asind MLA demands fund to repair broken roads) करते, तब तक धरना जारी रहेगा.
सांखला ने 4 अप्रैल को जिला कलेक्टर आशीष मोदी को ज्ञापन सौंपा था. विधायक ने इसमें मांग की थी कि आसींद विधानसभा क्षेत्र में टूटी सड़कों के पुनर्निर्माण को लेकर डीएमएफटी यानी डिस्टिक मिनरल फंड से वित्तीय स्वीकृति जारी करें. विधायक ने कलेक्टर से कहा था कि अगर 10 दिन में वित्तीय स्वीकृति जारी नहीं होगी, तो मैं आसींद उपखंड कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाऊंगा. सोमवार को सांखला आसींद उपखंड कार्यालय के बाहर अनिश्चितकाल के लिए धरने पर बैठ गए.
विधायक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सत्ता भाजपा की नहीं होने के कारण आसींद क्षेत्र की जनता के साथ अन्याय किया जा रहा है. हमारी बार-बार मांग पर भी जिला कलेक्टर डीएमएफटी फंड से आसींद विधानसभा क्षेत्र में टूटी हुई सड़कों के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी नहीं कर रहे हैं. विधायक ने कहा कि जब तक कलेक्टर वित्तीय स्वीकृति जारी नहीं करते, वे धरने पर बैठे रहेंगे.