भीलवाड़ा. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने जिले की देवरिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगे सीसीटीवी कैमरे का लोकार्पण किया. इस दौरान उनसे जब वीर सावरकर को लेकर बयान के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा (Arjun Ram Meghwal on Veer Savarkar) कि जिनको इतिहास की जानकारी नहीं है, वो वीर सावरकर के बारे में बयान दे रहे हैं.
कार्यक्रम के बाद ईटीवी भारत से बातचीत में मेघवाल ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का नाम ही ठीक नहीं है. भारत तो जुड़ा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे भारत मजबूत हो रहा है. प्रदेश में अन्य पंचायतों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई जगह महिला सरपंच तो बन जाती हैं, लेकिन सरपंचाई कोई और करते हैं. लेकिन देवरिया ग्राम पंचायत मुख्यालय की सरपंच किस्मत गुर्जर खुद सरपंचाई कर रही हैं. इसका मतलब किस्मत गुर्जर का जो ग्रामवासियों ने चयन किया, वह अच्छा किया. सीसीटीवी में गांव का कचरा भी दिख रहा है और सुरक्षा के साथ तमाम घटनाएं भी दिखेंगी.
पढ़ें: राहुल ने वीर सावरकर की भूमिका पर उठाए सवाल, पोते ने दर्ज कराई शिकायत
सीसीटीवी कैमरे के लोकार्पण के दौरान अपने संबोधन में मेघवाल ने महिलाओं के स्वाभिमान के प्रतीक घूंघट पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि आज भी देश में कई जगह पुरुष महिलाओं को घुंघट के लिए मजबूर कर रहे हैं. यह पुरुष प्रधान मानसिकता है. हमारे यहां कई राजनेता हुए हैं, जिसमें भैरों सिंह शेखावत का बड़ा नाम है. वे जब गंगाशहर में आए थे, उस समय स्वागत के दौरान उन्होंने कहा था कि जब महिला सरपंच घूंघट उठाएगी, तब ही माला पहनूंगा.
पढ़ें: 'घूंघट हमारी मजबूरी नहीं है, यह बुजुर्गों का सम्मान और राजस्थान की परंपरा है'
उन्होंने कहा कि वहीं हमारे जैन समाज के आचार्य तुलसी ने भी घूंघट नहीं निकालने को लेकर कहा था. मेघवाल यहीं नहीं रुके और पंडाल में मौजूद महिलाओं से सवाल करते हुए कहा कि क्या राम जी के साथ सीता घूंघट में बैठी है क्या, कृष्ण के साथ राधा जी घूंघट में बैठी हैं क्या, शिवजी के साथ पार्वती घूंघट में बैठी हैं क्या? फिर हम क्यों महिलाओं को घूंघट के लिए मजबूर करें. हालांकि कैमरे पर बातचीत में मेघवाल ने अपना बचाव करते हुए कहा कि मैंने वह सामाजिक रूप में कहा था. घूंघट प्रथा हमारी व भारतीय संस्कृति की परंपरा नहीं थी, इसलिए मैं बोलता हूं.
पढ़ें: वीर सावरकर के बाद अब भाजपा मुख्यालय में मनाई गई महाराणा प्रताप जयंती
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व शाहपुरा से भाजपा विधायक कैलाश मेघवाल ,भीलवाड़ा जिला भाजपा सांसद सुभाष बहेडिया, भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, देवरिया सरपंच किस्मत गुर्जर सहित क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
देवखेड़ा में 10 करोड़ रुपये की लागत से स्वतंत्रता संग्राम तीर्थ केंद्र विकसित किए जाएंगे : भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा के क्रांतिकारी केसरी सिंह बारहठ की 150वीं जन्म जयंती के मौके पर सोमवार को शाहपुरा में विशाल कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान निकाली गयी ऐतिहासिक शोभा यात्रा का शहर में पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया. त्रिमृर्ति बारहठ स्मारक स्थल पर नगर पालिका के सहयोग से 150वीं जयंती महोत्सव का आयोजन केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के मुख्य आतिथ्य एवं शाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल की अध्यक्षता में किया गया.
मुख्य अतिथि केंद्रिय मंत्री मेघवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े प्रमुख क्रांतिकारियों के इतिहास को सामने लाने व देश को उनकी सच्चाई से रूबरू कराने के लिए मेरा गांव मेरी धरोहर योजना में शाहपुरा के ख्यातनाम क्रांतिकारी केसरी सिंह बारहठ के पैतृक गांव देवखेड़ा को शामिल किया है. आज जयंती महोत्सव में पहंच कर वो धन्य हुए हैं, तथा केसरी सिंह बारहठ के इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी मिली है.
उन्होंने शाहपुरा विधायक मेघवाल व पूर्व सांसद लखावत के अनुरोध पर देवखेड़ा को विकसित करने के लिए केंद्र सरकार की योजना के तहत 10 करोड़ रुपये देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इसमें 20 प्रतिशत की राशि राज्य सरकार को अंशदान देने के साथ प्रस्ताव देना होगा. जिस पर प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने हाथों हाथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से वार्ता कर इस पर सहमति दी, जिस पर सभी ने तालियों से समर्थन किया.