भीलवाड़ा. जिले के लुहारिया गांव में स्कूली छात्रा के पानी की बोतल में यूरिन मिलाने के मामले में 4 छात्रों को विद्यालय से 7 दिन के लिए निलंबित करते हुए विद्यालय प्रिंसिपल को भी एपीओ कर दिया है. साथ ही पुलिस ने हंगामा करने वाले 6 युवाओं को हिरासत में लिया है. मंगलवार को मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई.
शांति बनाए रखने की अपील : जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने बताया कि 4 छात्रों को विद्यालय से 7 दिन के लिए निलंबित करते हुए विद्यालय प्रिंसिपल को भी एपीओ कर दिया है. साथ ही हंगामा करने वाले 6 युवाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया गया है. कलेक्टर ने आमजन से जिले में शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने बताया कि फिलहाल माहौल शांत है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी कस्बे पर नजर बनाए हुए हैं. कोई भी गलत हरकत करेगा तो कार्रवाई की जाएगी.
विद्यालय प्रिंसिपल को एपीओ किया : विद्यालय प्रबंधन की जांच कर रहे जिला शिक्षा अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस मामले में विभाग स्तर पर जांच दल का गठन किया गया था. ग्रामीणों ने संस्था प्रधान और कुछ स्टाफ को हटाने की मागं की थी. संस्था प्रधान पर संज्ञान लेते हुए निदेशक बीकानेर ने विद्यालय प्रिंसिपल को एपीओ कर दिया है, जहां संस्था प्रधान का बीकानेर मुख्यालय रखा है.
एबीवीपी और पुलिस में धक्का-मुक्की : इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान एबीवीपी के छात्र-छात्राएं कलेक्ट्रेट के बाहर लगे बैरिकेड के ऊपर चढ़कर नारेबाजी करने लगे. कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के अंदर जबरन घुसने का भी प्रयास किया, जिसपर उनकी पुलिस के साथ हल्की नोकझोंक भी हुई.
ये है मामला : लुहारिया गांव के एक स्कूल में 28 जुलाई को एक छात्रा ने समुदाय विषेश के छात्र पर पानी की बोतल में यूरिन मिलाने का आरोप लगाया था. इस मामले में सोमवार को स्थानीय लोग आमने-सामने हो गए और विद्यालय द्वार पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया. इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर मामला शांत करवाया.