भीलवाड़ा. तौकते तूफान के बाद भीलवाड़ा जिले में भी चक्रवात की बरसात हुई. बरसात के बाद पिछले 2 दिन से मौसम बिल्कुल साफ नजर आ रहा है, लेकिन खलियानों में ओस की बूंदें नजर आ रही हैं. जिले में मई माह की गर्मी में दिसंबर महीने के मौसम का अहसास हो रहा है.
पढ़ें- कोटा: गत्ता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आग बुझाते समय फायरमैन झुलसा
तौकते तूफान के बाद भीलवाड़ा शहर सहित भीलवाड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मेघ गर्जना के साथ अच्छी मात्रा में बरसात हुई थी. जहां कुछ किसानों ने खरीफ की फसल के रूप में हाइब्रिड मक्का व कपास की फसल की बुवाई कर दी है. पिछले 2 दिन से मौसम भले ही साफ हो गया है और सूर्य की पहली किरण के साथ ही धूप खिल जाती है, लेकिन बरसात होने के बाद रात में सर्दी व सूर्य उदय पर फसलों में ओस की बूंदें नजर आ रही हैं. मानो ऐसी बूंदे दिसंबर माह की भीषण ठंड में नजर आती थी, लेकिन इस बार यह ओस की बूंदें मई माह में भी नजर आ रही हैं. किसानों द्वारा अपने खलिहान में पशुओं के चारे के लिए बोई गई ज्वार, बाजरी की फसल में नजर आ रही हैं.