ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: तौकते तूफान के बाद तापमान में गिरावट, गर्मी में हो रहा सर्दी का अहसास, खेतों में दिख रहीं ओस की बूंदें - भीलवाड़ा मौसम न्यूज

भीलवाड़ा जिले में चक्रवाती तूफान के बाद गर्मी में भी सर्दी का एहसास हो रहा है. जहां मौसम भले ही साफ हो गया है, लेकिन रात को ठंड व सूर्य की पहली किरण के साथ धूप खिलने के बाद भी ओस की बूंदें नजर आ रही हैं. ऐसी बूंदे दिसंबर माह की भीषण सर्दी में नजर आती थी.

temperature decreased in Bhilwara, Bhilwara weather news
खेतों में दिख रहीं ओस की बूंदें
author img

By

Published : May 24, 2021, 7:54 AM IST

भीलवाड़ा. तौकते तूफान के बाद भीलवाड़ा जिले में भी चक्रवात की बरसात हुई. बरसात के बाद पिछले 2 दिन से मौसम बिल्कुल साफ नजर आ रहा है, लेकिन खलियानों में ओस की बूंदें नजर आ रही हैं. जिले में मई माह की गर्मी में दिसंबर महीने के मौसम का अहसास हो रहा है.

पढ़ें- कोटा: गत्ता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आग बुझाते समय फायरमैन झुलसा

तौकते तूफान के बाद भीलवाड़ा शहर सहित भीलवाड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मेघ गर्जना के साथ अच्छी मात्रा में बरसात हुई थी. जहां कुछ किसानों ने खरीफ की फसल के रूप में हाइब्रिड मक्का व कपास की फसल की बुवाई कर दी है. पिछले 2 दिन से मौसम भले ही साफ हो गया है और सूर्य की पहली किरण के साथ ही धूप खिल जाती है, लेकिन बरसात होने के बाद रात में सर्दी व सूर्य उदय पर फसलों में ओस की बूंदें नजर आ रही हैं. मानो ऐसी बूंदे दिसंबर माह की भीषण ठंड में नजर आती थी, लेकिन इस बार यह ओस की बूंदें मई माह में भी नजर आ रही हैं. किसानों द्वारा अपने खलिहान में पशुओं के चारे के लिए बोई गई ज्वार, बाजरी की फसल में नजर आ रही हैं.

भीलवाड़ा. तौकते तूफान के बाद भीलवाड़ा जिले में भी चक्रवात की बरसात हुई. बरसात के बाद पिछले 2 दिन से मौसम बिल्कुल साफ नजर आ रहा है, लेकिन खलियानों में ओस की बूंदें नजर आ रही हैं. जिले में मई माह की गर्मी में दिसंबर महीने के मौसम का अहसास हो रहा है.

पढ़ें- कोटा: गत्ता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आग बुझाते समय फायरमैन झुलसा

तौकते तूफान के बाद भीलवाड़ा शहर सहित भीलवाड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मेघ गर्जना के साथ अच्छी मात्रा में बरसात हुई थी. जहां कुछ किसानों ने खरीफ की फसल के रूप में हाइब्रिड मक्का व कपास की फसल की बुवाई कर दी है. पिछले 2 दिन से मौसम भले ही साफ हो गया है और सूर्य की पहली किरण के साथ ही धूप खिल जाती है, लेकिन बरसात होने के बाद रात में सर्दी व सूर्य उदय पर फसलों में ओस की बूंदें नजर आ रही हैं. मानो ऐसी बूंदे दिसंबर माह की भीषण ठंड में नजर आती थी, लेकिन इस बार यह ओस की बूंदें मई माह में भी नजर आ रही हैं. किसानों द्वारा अपने खलिहान में पशुओं के चारे के लिए बोई गई ज्वार, बाजरी की फसल में नजर आ रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.