ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में लगातार बढ़ रहा कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा, एक और केस आया सामने, संख्या हुई 22

राजस्थान चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों में एक मरीज की जांच कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जहां पहले भीलवाड़ा में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 21 थी, वो बढ़कर 22 पर हो गई है. जिसके बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है.

भीलवाड़ा की खबर, corona virus
मीडिया से मुखातिब होते जिला कलेक्टर
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 7:53 PM IST

भीलवाड़ा. चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग राजस्थान सरकार द्वारा जारी आंकड़ों में एक और कोरोना पॉजिटिव केस पाया गया है. दरअसल, जिले में पहले 21 पॉजिटिव केस थे. लेकिन एक और मरीज के पॉजिटिव पाए जाने के बाद ये आंकड़ा 22 पर पहुंच गया. शनिवार को जारी आंकड़ों में एक निजी चिकित्सालय में जांच करवाने आए व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

भीलवाड़ा जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी

22 पर आंकड़ा पहुंचने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट

शुक्रवार देर शाम जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि भीलवाड़ा की जनता अगर अपने स्वास्थ्य घर में नहीं रही तो ये बड़ा खतरा भी बन सकता है. इसलिए मेरी सभी जिलेवासियों से अपील है कि वो अपने घर में ही रहे.

पढ़ें: भीलवाड़ा में कर्फ्यू का 9वां दिन, निजी होटलों के 1541 कमरों को प्रशासन ने किया अधिग्रहित

बता दें कि जिले में 22 कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने विभाग के अधिकारियों की आपातकालीन बैठक बुलाई. जिसमें इस संक्रमण की चेन को खत्म करने के लिए सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी दूरभाष पर बात कर वर्तमान हालातों की जानकारी ली.

अब देखना ये होगा कि अपील के बाद भी लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं या नहीं. अगर जनता कलेक्टर की अपील मानती है तो निश्चित रूप से इस वायरस के चेन यहीं खत्म हो सकती है.

भीलवाड़ा. चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग राजस्थान सरकार द्वारा जारी आंकड़ों में एक और कोरोना पॉजिटिव केस पाया गया है. दरअसल, जिले में पहले 21 पॉजिटिव केस थे. लेकिन एक और मरीज के पॉजिटिव पाए जाने के बाद ये आंकड़ा 22 पर पहुंच गया. शनिवार को जारी आंकड़ों में एक निजी चिकित्सालय में जांच करवाने आए व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

भीलवाड़ा जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी

22 पर आंकड़ा पहुंचने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट

शुक्रवार देर शाम जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि भीलवाड़ा की जनता अगर अपने स्वास्थ्य घर में नहीं रही तो ये बड़ा खतरा भी बन सकता है. इसलिए मेरी सभी जिलेवासियों से अपील है कि वो अपने घर में ही रहे.

पढ़ें: भीलवाड़ा में कर्फ्यू का 9वां दिन, निजी होटलों के 1541 कमरों को प्रशासन ने किया अधिग्रहित

बता दें कि जिले में 22 कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने विभाग के अधिकारियों की आपातकालीन बैठक बुलाई. जिसमें इस संक्रमण की चेन को खत्म करने के लिए सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी दूरभाष पर बात कर वर्तमान हालातों की जानकारी ली.

अब देखना ये होगा कि अपील के बाद भी लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं या नहीं. अगर जनता कलेक्टर की अपील मानती है तो निश्चित रूप से इस वायरस के चेन यहीं खत्म हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.