भीलवाड़ा. चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग राजस्थान सरकार द्वारा जारी आंकड़ों में एक और कोरोना पॉजिटिव केस पाया गया है. दरअसल, जिले में पहले 21 पॉजिटिव केस थे. लेकिन एक और मरीज के पॉजिटिव पाए जाने के बाद ये आंकड़ा 22 पर पहुंच गया. शनिवार को जारी आंकड़ों में एक निजी चिकित्सालय में जांच करवाने आए व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
22 पर आंकड़ा पहुंचने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट
शुक्रवार देर शाम जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि भीलवाड़ा की जनता अगर अपने स्वास्थ्य घर में नहीं रही तो ये बड़ा खतरा भी बन सकता है. इसलिए मेरी सभी जिलेवासियों से अपील है कि वो अपने घर में ही रहे.
पढ़ें: भीलवाड़ा में कर्फ्यू का 9वां दिन, निजी होटलों के 1541 कमरों को प्रशासन ने किया अधिग्रहित
बता दें कि जिले में 22 कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने विभाग के अधिकारियों की आपातकालीन बैठक बुलाई. जिसमें इस संक्रमण की चेन को खत्म करने के लिए सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी दूरभाष पर बात कर वर्तमान हालातों की जानकारी ली.
अब देखना ये होगा कि अपील के बाद भी लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं या नहीं. अगर जनता कलेक्टर की अपील मानती है तो निश्चित रूप से इस वायरस के चेन यहीं खत्म हो सकती है.