भीलवाड़ा. अजमेर जोन के अतिरिक्त आबकारी आयुक्त राजेन्द्र सिंह राठौड़ आज एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा आए. यहां उन्होंने भीलवाड़ा जिला आबकारी अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें उन्होंने राजस्व बढ़ाने और राज्य सरकार की ओर से चलाये गए अवैध हथकड़ शराब पर रोक अभियान को लेकर आवश्यक निर्देश दिये. बैठक में आबकारी अधिकारी जोन अजमेर रामलाल मीणा, जिला आबकरी अधिकारी मुकेश देवपुरा, आबकारी निरीक्षक आशीष शर्मा, सहायक आबकारी अधिकारी निरोधक दल महीपाल सिंह राणावत मौजूद रहे.
यह भी पढ़े: राजस्थान में हिलती हुई दीवार जैसी सरकार है, जो कभी भी गिर जाएगी : केंद्रीय मंत्री मेघवाल
बैठक के दौरान अतिरिक्त आबकारी आयुक्त अजमेर राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि बैठक में प्रमुखता से राजस्व और अवैध शराब विक्रय को लेकर अधिकारियों से समीक्षा की गई. इसके साथ ही राज्य सरकार की ओर से चलाये गए अवैध हथकड़ शराब रोकथाम पर अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए. भीलवाड़ा में पिछले साल की तुलना में राजस्व कम होने से सुधारने के प्रयास किये जा रहे है.
बैठक के दौरान अतिरिक्त आबकारी आयुक्त ने भीलवाड़ा जिले में शराब की दुकान को तय समय पर बंद होने और खोलने के लिए जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए. साथ ही कहा कि जिले में सभी जगह औचक निरीक्षण किया जाए जिससे तय कीमत से ज्यादा ग्राहकों से पैसा वसूला नहीं जाए.