भीलवाड़ा. कोरोना संक्रमण महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन और धारा 144 लगा किया गया है. वहीं लॉकडाउन के दौरान सरकार ने शराब बिक्री पर भी पूर्णता पाबंदी लगा रखी हैं. सरकारी पाबंदी के चलते अवैध शराब कारोबार भी बढ़ने लगा है. पिछले कुछ दिनों में भीलवाड़ा जिले की आसीन्द पुलिस ने अवैध शराब कारोबार की सूचना पर कई ठिकानों पर दबिश दी और हजारों लीटर शराब जब्त कर नष्ट किया.
मुखबिर की सूचना पर आसींद थाना अधिकारी राजकुमार नायक, दीवान महावीर प्रसाद,रामप्रसाद पिण्डल लाला राम सहित मय जाप्ते के साथ एक हफ्ते से अवैध शराब माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने थाना क्षेत्र के रघुनाथपुरा पंचायत के धरडिया गांव में खारी नदी पेटे पर दबिश देकर पच्चीस सौ लीटर शराब और भट्टियों को नष्ट किया. पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई से शराब माफिया में हड़कम मच गया है.
ये पढ़ें: दूधवाला बनकर बेच रहा था कच्ची शराब, चढ़ा पुलिस के हत्थे
शराब माफिया दूरदराज पहाड़ी जंगलों में अवैध हथगढ शराब का निर्माण कर रहें थे. इसको लेकर थानाधिकारी राजकुमार नायक ने कहा कि यह अवैध हथकढ़ शराब ऐसी जगह निर्मित किया जा रहा है, जहां लोगों की आवाजाही कम होती है. दूरदराज पहाड़ी जंगलों में नदी पेटे पर सूखे कुआं को उपयोग में लेकर निर्माण कर रहे है. हालांकि लगातार पुलिस को करवाई में कामयाबी मिल रही है. हम जल्द ही शराब कारोबार पर अंकुश लगाने में कामयाब होंगे.
गौरतलब है कि क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान कई जगह हथकढ़ शराब बनाने का कार्य पनपने करने लग गया था. लेकिन आसींद पुलिस की लगातार धड़ पकड़ के बाद अवैध शराब माफिया में अब भय बना हुआ है.