भीलवाड़ा. जिले के करेड़ा थाना क्षेत्र में आबकारी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने क्षेत्र में संचालित अवैध शराब की फैक्ट्री में छापेमारी की, जहां से लाखों रुपए की अवैध शराब के साथ ही शराब बनाने की मशीन व अन्य सामान जब्त किए गए. वहीं, मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. जिला आबकारी अधिकारी लोकेश जोशी ने बताया कि आबकारी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करेड़ा क्षेत्र के फाकोलिया ग्राम स्थित एक अवैध शराब की फैक्ट्री पर दबिश दी. पुलिस ने मौके से एक ऑटोमेटिक मशीन, करीब 200 लीटर स्परीट, 25 लीटर नकली शराब, होलोग्राम, रोल, लेबल्स और ढक्कन जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर भीलवाड़ा आबकारी विभाग के मुकेश वैष्णव, पीओ शिवराज, नाथुसिंह और गजराज के साथ वो स्वयं भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान टीम ने फाकोलिया ग्राम स्थित एक मकान में दबिश दी, जहां से अवैध शराब बनाने की ऑटोमेटिक मशीन, करीब 200 लीटर स्परीट, 25 लीटर नकली शराब, शराब बनाने के पवे, होलोग्राम, रोल ,लेबल्स, ढक्कन और हाइड्रोमीटर जब्त किया. साथ ही नकली शराब बनाने वाले एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है, जिससे फिलहाल पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़ें - सिरोही पुलिस ने अवैध शराब से भरे दो ट्रकों को पकड़ा, दो गिरफ्तार
जिला आबकारी अधिकारी लोकेश जोशी ने कहा कि पकड़ी गई अवैध शराब लोगों के लिए घातक हो सकती है, क्योंकि इसमें मेथेनॉल की मात्रा अधिक होती है. अगर एथेनॉल के साथ मेथेनॉल की मात्रा हो तो शराब का सेवन करने वाले पर दुष्प्रभाव काफी पड़ता है. कई जगह ऐसी अवैध शराब पीने से लोगों की मौत भी होते रही है.
गुजरात करते थे सप्लाई - जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि मौके से गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि ये लोग इस अवैध शराब को गुजरात में भी सप्लाई करते थे, जिससे उन्हें मोटा मुनाफा होता था.