भीलवाड़ा. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सली हमले के दौरान शहीद हुए 16 जवानों को भीलवाड़ा के सूचना केंद्र पर गुरूवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए नारे भी लगाए.
बनाई मानव श्रृंखला
इससे पूर्व उन्होंने गोलप्याऊ चौराहे से सूचना केंद्र तक कैंडल मार्च निकाला. इसके साथ ही शहीद हुए जवानों की आत्मशांति के लिए मानव श्रृंखला बनाकर मौन भी रखा गया. उन्होंने सरकार से मांग की है की नक्सलियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
डायनामाईट- डायनामाईट भारतीय सेना डायनामाईट
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक शरद सिंह चौहान ने कहा कि हम सरकार से मांग करते है कि हमारे 16 जवानों के बदले 32 नक्सलियों को मार कर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी जाए. सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए संगठन के कार्यकर्ताओं ने "डायनामाईट-डायनामाईट भारतीय सेना डायनामाईट" के नारे भी लगाए.