ETV Bharat / state

अजमेर: अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे शख्स को मारी टक्कर, मौत

author img

By

Published : Jun 7, 2020, 6:34 PM IST

अजमेर के केकड़ी में टोल प्लाजा के पास अज्ञात वाहन के टक्कर मारने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Bhilwara Kekri News, Rajasthan News
भीलवाड़ा में वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत

केकड़ी (अजमेर). केकड़ी में भीलवाड़ा मार्ग पर टोल प्लाजा के पास अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे एक शख्स को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के कारण व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

प्राप्त जानकारी अनुसार, तसवारिया गांव का रहने वाला 40 साल का सुरेंद्र पुत्र छोटू लाल कुमावत रविवार को दोपहर अपने किसी काम से सड़क पर पैदल जा रहा था. इसी दौरान सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद सुरेंद्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. दुर्घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. लोगों ने दुर्घटना की सूचना केकड़ी पुलिस को दी.

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची केकड़ी पुलिस शव को चिकित्सालय ले गई और परिजनों को घटना के बारे में सूचित कर दिया. परिजनों के पहुंचने के बाद मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

पढ़ेंः राजस्थान में सुरक्षित नहीं बेटियां, अब चूरू में 2 नाबालिग बहनों के साथ हैवानियत

लगातार दो दिन से हो रहे हादसे

भीलवाड़ा मार्ग पर टोल टैक्स के पास पिछले दो दिनों में दो सड़क हादसे हो गए हैं. दोनों हादसों में दो लोगों अपनी जान गवां चुके हैं. शनिवार को भी यहां एक हादस हुआ था. जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी. अब रविवार को भी अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई है.

केकड़ी (अजमेर). केकड़ी में भीलवाड़ा मार्ग पर टोल प्लाजा के पास अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे एक शख्स को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के कारण व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

प्राप्त जानकारी अनुसार, तसवारिया गांव का रहने वाला 40 साल का सुरेंद्र पुत्र छोटू लाल कुमावत रविवार को दोपहर अपने किसी काम से सड़क पर पैदल जा रहा था. इसी दौरान सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद सुरेंद्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. दुर्घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. लोगों ने दुर्घटना की सूचना केकड़ी पुलिस को दी.

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची केकड़ी पुलिस शव को चिकित्सालय ले गई और परिजनों को घटना के बारे में सूचित कर दिया. परिजनों के पहुंचने के बाद मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

पढ़ेंः राजस्थान में सुरक्षित नहीं बेटियां, अब चूरू में 2 नाबालिग बहनों के साथ हैवानियत

लगातार दो दिन से हो रहे हादसे

भीलवाड़ा मार्ग पर टोल टैक्स के पास पिछले दो दिनों में दो सड़क हादसे हो गए हैं. दोनों हादसों में दो लोगों अपनी जान गवां चुके हैं. शनिवार को भी यहां एक हादस हुआ था. जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी. अब रविवार को भी अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.