ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: पैंथर के हमले से 7 बकरियों की मौत - पैंथर को पकडने के लिए वन विभाग की टीम

भीलवाड़ा के बदनोर थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव में बीती रात पैथर के हमले से 7 बकरियां की मौत हो गई, जिसके बाद घटना की सूचना वन विभाग को दी गई. वहीं क्षेत्र में पैथर की दस्तक के बाद से क्षेत्रवासियों में दहशत फैल गई है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, भीलवाड़ा समाचार, Bhilwara news
पैंथर के हमले से 7 बकरियों की हुई मौत
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 2:19 PM IST

भीलवाड़ा. बदनोर क्षेत्र के चैनपुरा गावं में बीती रात को एक पैंथर ने बाड़े में बंधी बकरियों पर हमला कर सात का शिकार कर दिया. वहीं जब अलसुबह छितर सिंह रावत अपने बाडे में गया तब घटना का पता चला जिसके बाद बड़ी तादाद में लोग एकत्रित हो गए. वहीं डेयरी अध्यक्ष अंबा लाल गुर्जर ने बताया कि सात आठ दिन से आस-पास के क्षेत्र में पैंथर विचरण कर रहा था, हालांकि इससे तीन दिन पहले सुराज और चैन सिंह के घर पर बकरी का शिकार किया था. जिसके बाद वन विभाग में शिकायत के बावजूद पैंथर को पकडने के लिए वन विभाग की ओर से कोई भी प्रयास नहीं किए गए. वहीं इसके चलते अब आमजन में भी दहशत व्याप्त हो गई है.

जानकारी के अनुसार बदनोर पुलिस ने कहा की चैनपुरा में छितर सिंह रावत बकरियों को बाड़े में बांध कर घर चला गया था वहीं जब वह सुबह उठकर बाड़े में पहुंचा, तो सात बकरियों के शव क्षत विक्षत हालत में पड़े मिले. वहीं पैंथर ने किसी बकरी को पेट से चीर डाला, तो किसी का धड़ अलग कर दिया और ज्यादातर बकरियों के पूरे शरीर को नोच डाला था. जिसके बाद विभत्स हालत में सात बकरियों की मौत देखकर छितर सिंह अच्छभित रह गया.

यह भी पढ़ें: दौसा घूसकांड प्रकरण: ACB के शिकंजे में आए IPS मनीष अग्रवाल का विवादों से है पुराना नाता

वहीं इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग और पशुपालन विभाग को भी सूचित किया. जिसके बाद मौके पर वनरक्षक सलीम मोहम्मद गोपाल सिंह पहुंचे पशु चिकित्सक आलम पठान की ओर से सभी बकरियों का पोस्टमार्टम करवाया गया. वहीं इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों से पशुपालक को सात बकरियों का शिकार होने पर मुआवजा दिलाने की भी मांग की. इसके बाद वन विभाग कि ओर से उचित मुआवजा का आश्वासन दिया गया. वहीं इस मौके पर सरपंच पति जोगेंद्र सिंह, अर्जुन लाल ,दिलीप सिंह, सहित लादू सिंह मौजूद रहे.

भीलवाड़ा. बदनोर क्षेत्र के चैनपुरा गावं में बीती रात को एक पैंथर ने बाड़े में बंधी बकरियों पर हमला कर सात का शिकार कर दिया. वहीं जब अलसुबह छितर सिंह रावत अपने बाडे में गया तब घटना का पता चला जिसके बाद बड़ी तादाद में लोग एकत्रित हो गए. वहीं डेयरी अध्यक्ष अंबा लाल गुर्जर ने बताया कि सात आठ दिन से आस-पास के क्षेत्र में पैंथर विचरण कर रहा था, हालांकि इससे तीन दिन पहले सुराज और चैन सिंह के घर पर बकरी का शिकार किया था. जिसके बाद वन विभाग में शिकायत के बावजूद पैंथर को पकडने के लिए वन विभाग की ओर से कोई भी प्रयास नहीं किए गए. वहीं इसके चलते अब आमजन में भी दहशत व्याप्त हो गई है.

जानकारी के अनुसार बदनोर पुलिस ने कहा की चैनपुरा में छितर सिंह रावत बकरियों को बाड़े में बांध कर घर चला गया था वहीं जब वह सुबह उठकर बाड़े में पहुंचा, तो सात बकरियों के शव क्षत विक्षत हालत में पड़े मिले. वहीं पैंथर ने किसी बकरी को पेट से चीर डाला, तो किसी का धड़ अलग कर दिया और ज्यादातर बकरियों के पूरे शरीर को नोच डाला था. जिसके बाद विभत्स हालत में सात बकरियों की मौत देखकर छितर सिंह अच्छभित रह गया.

यह भी पढ़ें: दौसा घूसकांड प्रकरण: ACB के शिकंजे में आए IPS मनीष अग्रवाल का विवादों से है पुराना नाता

वहीं इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग और पशुपालन विभाग को भी सूचित किया. जिसके बाद मौके पर वनरक्षक सलीम मोहम्मद गोपाल सिंह पहुंचे पशु चिकित्सक आलम पठान की ओर से सभी बकरियों का पोस्टमार्टम करवाया गया. वहीं इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों से पशुपालक को सात बकरियों का शिकार होने पर मुआवजा दिलाने की भी मांग की. इसके बाद वन विभाग कि ओर से उचित मुआवजा का आश्वासन दिया गया. वहीं इस मौके पर सरपंच पति जोगेंद्र सिंह, अर्जुन लाल ,दिलीप सिंह, सहित लादू सिंह मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.