ETV Bharat / state

सरकारी बालिका विद्यालय के कक्षा कक्ष की खिड़की से फेंका ज्वलनशील पदार्थ, 4 बालिकाएं झुलसी - Bhilwara Crime News

भीलवाड़ा जिले के सरकारी बालिका विद्यालय की कक्षा कक्ष की खिड़की से अज्ञात ने ज्वलनशील पदार्थ (Inflammable substance thrown at girls) फेंक दिया. इसके कारण 4 बालिकाएं झुलस गईं, जिनको उपचार के लिए मांडलगढ़ रेफर किया.

Unknown Throws flammable material From Classroom
Unknown Throws flammable material From Classroom
author img

By

Published : Jul 11, 2023, 7:47 PM IST

Updated : Jul 11, 2023, 10:59 PM IST

भीलवाड़ा. जिले की मांडलगढ़ तहसील के महुआ गांव में स्थित महात्मा गांधी बालिका विद्यालय में मंगलवार को कक्षा में अध्ययन कर रही बालिकाओं पर कमरे की खिड़की से ज्वलनशील पदार्थ फेंकने का मामला सामने आया है. इसके कारण 4 बालिकाएं झुलस गईं, जिनको प्राथमिक उपचार के बाद मांडलगढ़ चिकित्सालय में उपचार के लिए भेजा गया है. घटना की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग और मांडलगढ़ क्षेत्र से पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

ज्वलनशील पदार्थ के साथ पत्थर भी फेंके मांडलगढ़ पुलिस उपाधीक्षक कीर्ति सिंह ने बताया कि मांडलगढ़ तहसील के महुआ गांव मे महात्मा गांधी बालिका विद्यालय स्थित है, जहां काफी संख्या में छात्राएं अध्ययन करती हैं. आज छुट्टी होने से पहले अज्ञात युवाओं ने विद्यालय के कक्षा 6 कक्ष की खिड़की से ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया था. इससे कक्षा कक्ष में अध्ययन कर रही 4 बालिकाएं झुलस गई. ज्वलनशील पदार्थ के साथ छोटे-छोटे पत्थर और चाकू भी फेंके गए थे. विद्यालय प्रबंधन ने झुलसी हुई बालिकाओं को महुआ प्राथमिक उपचार करवाने के बाद मांडलगढ़ सामुदायिक अस्पताल में उपचार के लिए भेजा.

पढ़ें. Chemical attack in Jaipur: बाइक सवार सिरफिरे ने 1 किलोमीटर की दूरी पर 2 छात्राओं पर फेंका केमिकल, आरोपी फरार

ग्रामीणों ने विद्यालय में किया हंगामा घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक कीर्ति सिंह सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में महुआ ग्राम वासी विद्यालय पहुंच गए. उन्होंने विद्यालय के द्वार पर प्रदर्शन कर दोषियों को गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस और अधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाइश की. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. साथ ही अज्ञात बदमाशों की तलाश की जा रही है.

भीलवाड़ा. जिले की मांडलगढ़ तहसील के महुआ गांव में स्थित महात्मा गांधी बालिका विद्यालय में मंगलवार को कक्षा में अध्ययन कर रही बालिकाओं पर कमरे की खिड़की से ज्वलनशील पदार्थ फेंकने का मामला सामने आया है. इसके कारण 4 बालिकाएं झुलस गईं, जिनको प्राथमिक उपचार के बाद मांडलगढ़ चिकित्सालय में उपचार के लिए भेजा गया है. घटना की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग और मांडलगढ़ क्षेत्र से पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

ज्वलनशील पदार्थ के साथ पत्थर भी फेंके मांडलगढ़ पुलिस उपाधीक्षक कीर्ति सिंह ने बताया कि मांडलगढ़ तहसील के महुआ गांव मे महात्मा गांधी बालिका विद्यालय स्थित है, जहां काफी संख्या में छात्राएं अध्ययन करती हैं. आज छुट्टी होने से पहले अज्ञात युवाओं ने विद्यालय के कक्षा 6 कक्ष की खिड़की से ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया था. इससे कक्षा कक्ष में अध्ययन कर रही 4 बालिकाएं झुलस गई. ज्वलनशील पदार्थ के साथ छोटे-छोटे पत्थर और चाकू भी फेंके गए थे. विद्यालय प्रबंधन ने झुलसी हुई बालिकाओं को महुआ प्राथमिक उपचार करवाने के बाद मांडलगढ़ सामुदायिक अस्पताल में उपचार के लिए भेजा.

पढ़ें. Chemical attack in Jaipur: बाइक सवार सिरफिरे ने 1 किलोमीटर की दूरी पर 2 छात्राओं पर फेंका केमिकल, आरोपी फरार

ग्रामीणों ने विद्यालय में किया हंगामा घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक कीर्ति सिंह सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में महुआ ग्राम वासी विद्यालय पहुंच गए. उन्होंने विद्यालय के द्वार पर प्रदर्शन कर दोषियों को गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस और अधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाइश की. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. साथ ही अज्ञात बदमाशों की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Jul 11, 2023, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.