भरतपुर. कुछ युवक स्टील के बर्तन के नीचे लगाकर पटाखा फोड़ रहे थे. पटाखा चलता और बर्तन हवा में उड़ता. युवक उसका वीडियो बना लेते, लेकिन हलैना कस्बा में एक युवक को स्टील के गिलास के नीचे पटाखा फोड़ना भारी पड़ गया. पटाखा फूटते ही स्टील का ग्लास उछलकर उसके प्राइवेट पार्ट पर लगा और वो लहूलुहान हो गया. गंभीर रूप से घायल युवक को आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे जयपुर रैफर कर दिया. युवक की जयपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार हलैना कस्बा की इंदिरा कॉलोनी में (Halaina town of Bharatpur) कुछ युवक बर्तनों के नीचे पटाखे फोड़ रहे थे. तभी वहां 20 वर्षीय बिट्टू नामक युवक भी पहुंच गया. वो भी साथ में पटाखे फोड़ने लगा. बिट्टू वीडियो बनाने के लिए स्टील के ग्लास के नीचे रखकर पटाखे फोड़ने लगा. तभी पटाखा चलते ही ग्लास उछलकर उसके प्राइवेट पार्ट पर लगा और वो लहूलुहान हो गया.
इसे भी पढ़ें - जयपुर: मालिक समझ ड्राइवर को किया किडनैप, मारी गोली...कार लेकर फरार
लहूलुहान हालत में युवक तड़पता रहा, लेकिन किसी की उसे उठाकर अस्पताल तक लेजाने की हिम्मत नहीं हुई. सूचना पाकर (Injured Youth Died in Jodhpur) पास में रहने वाले एक चिकित्सक ने मौके पर पहुंच कर घायल युवक को संभाला और उसे आरबीएम अस्पताल भर्ती कराया, जहां से जयपुर ले जाते समय युवक की रास्ते में मौत हो गई.
लोगों ने बताया कि युवक जब बर्तन के नीचे पटाखे चलते तो बर्तन बहुत तेजी से हवा में (Youth Injured while Bursting Firecracker) काफी ऊंचाई तक उछाल जाते और उनकी वीडियो बनाते. युवकों को कई बार समझाया, लेकिन नहीं माने और लापरवाही में ये दुर्घटना हो गई.