डीग (भरतपुर). क्षेत्र के गांव अड़ावली में बीते 27 नवंबर की शाम को एक बाइक सवार युवक को गांव के ही एक शख्स ने बाइक से टक्कर मारकर घायल कर दिया था. जिसकी मंगलवार को उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने डीग के रेफरल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है.
थाने के हेड कांस्टेबल सुंदर सिंह ने बताया कि सुशील का 27 नवंबर 2020 को एक्सीडेंट हो गया था. जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. इस मामले को लेकर 24 दिसंबर 2020 को थाने पर मुकदमा दर्ज हो चुका है. बता दें कि मृतक के पिता ने 24 दिसंबर को थाने पर दी. जिसमें बताया था कि सुशील 27 नवंबर की शाम करीब 6:00 बजे बाइक द्वारा अपने खेतों को देखने जा रहा था. इसी बीच सामने से आ रहे मुकेश ने मेरे पुत्र की बाइक में टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और नीचे पड़ा रहा.
पढ़ेंः जयपुरः सचिवालय में बर्ड फ्लू को लेकर बैठक शुरू, सीएस निरंजन आर्य ले रहे बैठक
इस दौरान मुकेश का भाई मान सिंह और रवि ने मेरे पुत्र के साथ मारपीट करने के साथ बाइक को पत्थरों से मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. घायल को अस्पताल लेकर आए. जहां से गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल भरतपुर रेफर कर दिया. तभी से घायल सतीश का उपचार चल रहा था. जिसकी मंगलवार को मौत हो गई.