भरतपुर. जिले के बयाना थाना क्षेत्र के एक गांव में पड़ोसी युवक की ओर से युवती को डरा धमका कर परिजनों के खाने में नींद की गोलियां मिलवाने और दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. खाने में नींद की गोलियां मिलवाने से युवती के चार छोटे-बहनों की तबीयत बिगड़ गई. पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर आरोपी के खिलाफ बयाना थाने में मामला दर्ज कराया है.
पीड़िता ने बयाना थाने में रिपोर्ट देते हुए बताया कि करीब 1 साल पहले गांव के ही एक युवक ने बयाना जाते समय उसका (Young Girl was Raped by Neighbour in Bharatpur) अपहरण कर लिया था. गांव के पंच पटेलों के दबाव के चलते आरोपी उसे वापस गांव लेकर आया. उसके बाद से आरोपी युवक लगातार युवती को डरा धमका कर कई बार दुष्कर्म कर चुका है.
पढ़ें. शादीशुदा बॉयफ्रेंड ने झांसा दे किया रेप, बच्चे की पैदाइश बाद शादी से इनकार
पीड़िता ने बताया कि 5 अगस्त को सुबह आरोपी युवक उससे मिला और उसे 9 नींद की गोलियां (Bharatpur Rape Case) देकर गया. बदनाम करने की धमकी देकर युवक ने नींद की गोलियां आटे में मिलवा दी. रात को नींद की गोलियां मिली आटे की रोटियां बनाई गई जिसे खाकर माता-पिता समेत सभी सदस्य गहरी नींद में सो गए.
रिपोर्ट में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी युवक रात करीब 10.30 बजे उसे जबरन छत से होकर अपने घर ले गया और दुष्कर्म किया. उधर नींद की गोली मिली रोटियां खाने से देर रात युवती के चार भाई बहनों की तबीयत खराब हो गई. जिनका अस्पताल में उपचार कराया गया. अब पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ बयाना थाने में मामला दर्ज कराया है. थाना प्रभारी हरि नारायण मीणा ने बताया कि युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही युवती का मेडिकल भी कराया गया है.