डीग (भरतपुर). कस्बे के गोवर्धन गेट पर वार्ड नंबर 14 में पानी की किल्लत से जूझ रहे लोगों ने मंगलवार को गुस्से में काफी महिलाओं के साथ डीग कस्बे के जलदाय विभाग के कार्यालय पर कर्मचारियों के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही कार्यालय के सामने महिलाओं ने मटका फोड़ प्रदर्शन किया.
इस दौरान महिलाओं ने जमकर हंगामा किया. हंगामे को देखकर को देखकर वहां मौजूद स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. कस्बे वासियों का कहना है कि वह जलदाय विभाग के कर्मचारियों के पास चक्कर लगा-लगाकर परेशान हो गए हैं, लेकिन जलदाय विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर उपस्थित नहीं मिलता है. अगर मिल भी जाते हैं तो वह तो वह चंबल के कर्मचारियों का नाम लेकर पल्ला झाड़ खड़े हो जाते हैं. डीग कस्बे वासियों को पानी की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है.
पढ़ेंः खेत में बना कुआं ढहा, मलबे में एक युवक के दबे होने की आंशका, रेस्क्यू जारी
डीग कस्बे के करीब आधे कस्बे वासियों को चंबल का पानी नहीं मिल रहा है. जिससे लोगों को अच्छी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. महिलाओं ने जलदाय विभाग कार्यालय पर जाकर उपस्थित लोगों से कहा है कि अगर जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह जलदाय विभाग पर एक बड़ा आंदोलन करेंगे. जलदाय विभाग पर उपस्थित कर्मचारियों ने महिलाओं की समझाइश कर वापस भेजा और कहा जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाएगा.