डीग (भरतपुर). डीग तहसील के अंतर्गत आने वाले कासौट गांव में अप्रैल महीने की 17 तारीख को अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने एक महिला को टक्कर मार दी थी. उस दौरान महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी. स्थानीय लोगों ने महिला को बेहोशी हालत में सड़क पर पड़े हुए देखा तो उसके परिजनों को सूचना दी.
परिजन घायल महिला को डीग सीएचसी लेकर गए. जहां पर डॉक्टरों ने महिला का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत नाजुक होने के कारण जिला अस्पताल भरतपुर के लिए रेफर कर दिया था. महिला की हालत इतनी नाजुक थी कि जिला अस्पताल वालों ने भी एक दिन के बाद उसको जयपुर में स्थित सवाई मानसिंह अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: डीग के भील जनजाति हैं मूलभूत सुविधाओं से वंचित, प्रशासन पर सुनवाई नहीं करने का आरोप
ट्रैक्टर की टक्कर में घायल हुई महिला की बीते दिन 29 सितंबर को जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजन मृतक महिला के शव को डीग सीएससी लेकर आए, जहां पर डॉक्टरों की टीम ने मृतक महिला का मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया. मृतक महिला के परिवार वालों ने अज्ञात वाहन और चालक के खिलाफ डीग थाने में मामला दर्ज करवाया है.