ETV Bharat / state

आधी रात को पति-पत्नी में हुआ झगड़ा, सिर में चोट लगने से पत्नी की मौत

author img

By

Published : Jul 28, 2022, 5:03 PM IST

Updated : Jul 29, 2022, 12:03 AM IST

भरतपुर के चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव गुलाबी का नगला में बुधवार को मध्य रात्रि में एक पति और उसकी पत्नी में झगड़ा हो गया. इस दौरान पत्नी के सिर में गंभीर चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो (Wife death after fight with husband in Bharatpur) गई. शव का पोस्टर्माटम कर परिजनों का सौंप दिया गया है.

Wife death after fight with husband in Bharatpur
आधी रात को पति-पत्नी में हुआ झगड़ा, सिर में चोट लगने से पत्नी की मौत

भरतपुर. जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव गुलाबी का नगला में आधी रात को पति पत्नी के बीच झगड़ा हो गया. झगड़े के दौरान पत्नी के सिर में गंभीर चोट आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो (Wife death after fight with husband in Bharatpur) गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को आरबीएम जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. गुरुवार दोपहर को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.

चिकसाना थाना प्रभारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि बुधवार मध्य रात्रि करीब 1 बजे सूचना मिली कि गुलाबी का नगला गांव में पति महेश और उसकी पत्नी अंजू के बीच झगड़ा हो गया है. पत्नी बुरी तरह से घायल है. मौके पर जाकर देखा तो महिला अंजू लहूलुहान हालत में पड़ी हुई थी. महिला की तब तक मौत हो चुकी थी. शव को तुरंत आरबीएम जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.

पढ़ें: Jodhpur CRPF Training Center : खराब पपीते लाने की प्रताड़ना से परेशान होकर SI विकास ने की थी आत्महत्या, पत्नी बोली- अफसरों ने परेशान किया...

थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के सिर में गंभीर चोट आई थी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई थी. गुरुवार दोपहर को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. बताया जा रहा है कि 35 वर्षीय अंजू का 18 वर्ष पूर्व गुलाबी का नगला निवासी महेश के साथ विवाह हुआ था. महेश मजदूरी करता है और दोनों के चार बच्चे हैं, जिनमें से सबसे बड़ी बेटी की शादी भी हो चुकी है. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा होता था.

भरतपुर. जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव गुलाबी का नगला में आधी रात को पति पत्नी के बीच झगड़ा हो गया. झगड़े के दौरान पत्नी के सिर में गंभीर चोट आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो (Wife death after fight with husband in Bharatpur) गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को आरबीएम जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. गुरुवार दोपहर को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.

चिकसाना थाना प्रभारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि बुधवार मध्य रात्रि करीब 1 बजे सूचना मिली कि गुलाबी का नगला गांव में पति महेश और उसकी पत्नी अंजू के बीच झगड़ा हो गया है. पत्नी बुरी तरह से घायल है. मौके पर जाकर देखा तो महिला अंजू लहूलुहान हालत में पड़ी हुई थी. महिला की तब तक मौत हो चुकी थी. शव को तुरंत आरबीएम जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.

पढ़ें: Jodhpur CRPF Training Center : खराब पपीते लाने की प्रताड़ना से परेशान होकर SI विकास ने की थी आत्महत्या, पत्नी बोली- अफसरों ने परेशान किया...

थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के सिर में गंभीर चोट आई थी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई थी. गुरुवार दोपहर को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. बताया जा रहा है कि 35 वर्षीय अंजू का 18 वर्ष पूर्व गुलाबी का नगला निवासी महेश के साथ विवाह हुआ था. महेश मजदूरी करता है और दोनों के चार बच्चे हैं, जिनमें से सबसे बड़ी बेटी की शादी भी हो चुकी है. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा होता था.

Last Updated : Jul 29, 2022, 12:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.