अजमेर : दरगाह में संकट मोचन महादेव मंदिर होने का दावा मामले में अजमेर पश्चिम की सिविल कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई. अब कोर्ट बुधवार को तय करेगा कि मामले में वाद चलने लायक है या नहीं. परिवादी हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कोर्ट में आवश्यक दस्तावेज और साक्ष्य वाद के साथ मंगलवार को पेश कर दिए हैं.
हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को अजमेर पश्चिम की सिविल कोर्ट में वाद के साथ आवश्यक दस्तावेज और वाद संबंधी साक्ष्य पेश कर दिए हैं. कोर्ट ने वाद पेश करने के आधार के बारे में पूछा था, जिसके जवाब में कोर्ट को बताया गया कि वाद के साथ पर्याप्त साक्ष्य दिए गए हैं. इसमें अजमेर निवासी और 1910 में तत्कालीन समय में म्युनिसिपालिटी के कमिश्नर रहे हरविलास शारदा की लिखी पुस्तक भी बड़ा साक्ष्य है. उन्होंने बताया कि कोर्ट ने बुधवार को मामले में सुनवाई रखी है, जिसमें कोर्ट तय करेगा कि वाद स्वीकृत किया जाए या खारिज किया जाए. गुप्ता ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि कोर्ट उनका वाद जरूर स्वीकार करेगा.
इसे भी पढ़ें- Rajasthan: अजमेर दरगाह में शिव मंदिर का दावा करने वाले विष्णु ने अब इस कोर्ट में पेश किया परिवाद, 25 नवंबर मिली तारीख
कोई साथ हो ना हो महादेव साथ हैं : जब विष्णु गुप्ता से पूछा गया कि इस प्रकरण में एक भी हिंदूवादी संगठन उनके साथ आकर खड़ा नहीं हुआ है तो उन्होंने दावा किया कि दरगाह में संकट मोचन महादेव का मंदिर था. उन्होंने कहा कि कोई उनके साथ सहयोग के लिए खड़ा हो या ना हो, लेकिन उन्हें महादेव पर पूरा भरोसा है कि वो जरूर उनके साथ हैं.