भरतपुर. जिले में शुक्रवार को 8 नगर पालिकाओं में पार्षद पदों के लिए मतदान हुआ. मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ. वोटिंग के दौरान पुलिस की तरफ से माकूल व्यवस्था की गयी थी. वहीं इस दौरान शादी के बीच ही कई जगह दूल्हा और दुल्हन मतदान करने के लिए बूथ पर पहुंचे. कामां नगर पालिका में मतदान करने के लिए पहुंची दुल्हन मनीषा ने कहा कि वह शादी के दिन मतदान का प्रयोग करने को लेकर उत्साहित है.
हालाँकि कोरोना माहमारी के मामले में बढ़ोतरी रोज देखने को मिल रहा है. लेकिन मतदाता पूरे जोश के साथ मतदान करने पहुंचे. इस दौरान लोगों ने मास्क लगा रखे थे और सोशल डिस्टन्सिंग की पालना भी की. एएसपी बुगलाल मीणा ने बताया की मतदान शांति पूर्ण तरीके से चला. जहाँ कही थोड़ी बहुत कहासुनी हुई वहां अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया.
जिले की कामां, नगर, बयाना, वैर, कुम्हेर, नदबई, डीग और भुसावर नगर पालिका में 251 वार्ड पार्षदों के लिए मतदान हुआ. इन इलाकों में कुल मतदाता संख्या 1.63 लाख है. वोटिंग के लिए 314 मतदान केंद्र बनाए गए थे. इनमें 107 संवेदनशील और 52 अति संवेदनशील थे.
पढ़ें- विधायक विश्वेंद्र सिंह ने वोटिंग में मिलीभगत का लगाया आरोप, कामां में पुलिस और वोटर के बीच नोकझोंक
सुरक्षा के लिए इन 8 नगर पालिकाओं के चुनाव में 2400 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया. इसमें तीन कंपनी आरएसी की तथा होमगार्ड के जवान शामिल हैं. वहीं सुरक्षा के लिए ड्रोन कैमरा से भी निगरानी करवाई गई. साथ ही ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी तैनात रहे.