कामां (भरतपुर). जिले के कामां पंचायत समिति क्षेत्र के 17 ग्राम पंचायतों में सुबह से शांति पूर्ण रुप से मतदान प्रक्रिया चल रही है, लेकिन जुरहरी ग्राम पंचायत में दोपहर बाद मतदाताओं ने फर्जी मतदान करने का आरोप लगाते हुए कामां SDM से शिकायत की है. जिसके बाद SDM के निर्देशों के बाद मतदाताओं के टेंडर मत डलवाए गए.
वहीं, जुरहरी ग्राम के मतदाताओं ने बताया कि वो अपने मत का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र में गए. जहां उन्हें मतदान केंद्र में अवगत कराया गया कि उनके मत का प्रयोग पूर्व में ही हो चुका है, जिसे लेकर कुछ मतदाताओं ने मतदान केंद्र पर इसका विरोध किया, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई. जिसके बाद जागरूक लोगों ने उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा से फोन पर शिकायत की और मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर की. जिसके बाद मतदान केंद्र पर मतदाताओं के टेंडर मत डलवाए गए.
इसके साथ ही लोगों ने भरतपुर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल को मामले से अवगत कराया. जिला कलेक्टर ने कामां एसटीएम विनोद कुमार मीणा को मामले की जांच करने के निर्देश दिए. जिसके बाद मतदान केंद्र पर मतदान कर्मियों की ओर से गंभीरता बरतते हुए सभी मतदाताओं के दस्तावेजों की गहनता से जांच की गई और निष्पक्ष व पारदर्शिता पूर्ण मतदान कराया जा रहा है.
पढ़ें- भरतपुर : खेत की बाड़ हटाने को लेकर फायरिंग और पथराव, दोनों पक्ष के 4 लोग जख्मी
बता दें कि मतदान केंद्र पर मतदाताओं की कतारें लगी हुई हैं. वहीं, कामां क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायतों में शांति पूर्ण रुप से मतदान चल रहा है. सभी जगह पुलिस प्रशासन के माकूल बंदोबस्त देखे गए हैं. साथ ही जिला कलेक्टर नथमल डिडेल और जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अमनदीप कपूर सभी मतदान केंद्रों का अपडेट ले रहे हैं और कुछ मतदान केंद्रों पर पहुंचकर निरीक्षण भी किया गया है.