भरतपुर. जिले के डीग के उपखंड में मंगलवार को पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री विश्वेन्द्र सिंह पहुंचे. डीग के किशनलाल जोशी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ब्लाँक स्तरीय वाकगोष्ठी में भाग लेने आये विश्वेन्द्र सिंह का भव्य स्वागत किया गया. विद्यालय परिवार की ओर से 51 किलो की माला पहनाकर मंत्री का स्वागत किया गया.
वाकगोष्ठी में बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने मंत्री विश्वेन्द्र सिंह का अभिनंदन किया. जिला शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह कुंतल, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी तारा सिंह सिनसिनवार एवं शिक्षकों ने स्वागत किया.
पढ़े- जयपुर: सोमवार को कई इलाकों में हुई बारिश, मौसम विभाग में 16 जिलों में किया बारिश का अलर्ट जारी
पर्यटक मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि विद्यार्थी को आगे बढ़ाने में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. इस दौरान मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने लोगों की समस्याएं सुनी और लोगों को जल्द से जल्द निवारण कराने का आश्वासन दिया. साथ ही पर्यटन क्षेत्र में डीग,कुम्हेर, भरतपुर ,सहित अन्य पर्यटक स्थलों को भी दिए जाने का आश्वासन दिया.