कामां (भरतपुर). कंचननेर गांव में दो दिन पहले चोरी करने आए दो चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. चोरों को बिजली के खंभे से बांधा गया और फिर उनकी जमकर पिटाई की गई. चोरों की पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. एक आरोपी के पिता ने पुलिस में इसको लेकर शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
गुरुवार 24 जून को दो चोर कंचननेर गांव में चोरी करने गए थे. लेकिन ग्रामीणों ने चोरों को घेराबंदी कर पकड़ लिया और उनसे चोरी की एलईडी भी बरामद की. जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों चोरों को जमीन पर पटक पटक कर पीटा और बिजली के खंभे से हाथ पैर बांधकर बेल्ट-डंडों और रस्सी से पिटाई की. सूचना पर जुरहरा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों चोरों को गिरफ्तार कर थाने ले गई.
लेकिन शनिवार को दोनों चोरों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जुरहरा थाने के कार्यवाहक थानाधिकारी मुकुट सिंह ने बताया कि 2 दिन पहले उन्होंने हरियाणा के नुहं रहने वाले बिलाल और साकिर को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था. उनके कब्जे से चोरी की एलईडी, बाइक, जिंदा कारतूस और अवैध हथियार बरामद किए गए थे. आरोपियों ने चोरी करना कुबूल किया था. जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया.
मुकुट सिंह ने बताया कि एक आरोपी के पिता ने वायरल वीडियो के मामले में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.