डीग (भरतपुर). डीग उपखंड क्षेत्र के अऊ गांव के ग्रामीणों ने स्थानीय निवासी चरणजीत महोलिया के नेतृत्व में विद्युत विभाग डिस्कॉम डीग में एईएन अनुराग शर्मा को बिजली की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है. ग्रामीणों का कहना है कि, कुछ दिनों से गांव में जब से विद्युत विभाग की ओर से डीपी हटवाकर नियंत्रण बॉक्स लगवाए गए हैं.
तब से गांव में विद्युत आपूर्ति ठीक से नहीं हो रही है. उन्होंने बताया कि, जाटव बस्ती सहित गांव में तीनों फेस में असमानता के चलते बिजली आने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही कभी एक फेस में बिजली आती है, तो कभी दो फेस में और कभी अचानक से तेज हो जाती है.
जिले में बिजली की समस्या के चलते ग्रामीणों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बारिश के मौसम में अंधेरे में रास्ते से निकलना भी काफी मुश्किल हो गया है. जीनकारी के मुताबिक ग्रामीणों का आरोप है कि, बिजली समस्या बताने के लिए फोन से संपर्क किया जाता है तो, अधिकारी व कर्मचारी फोन नहीं उठाते हैं. एईएन को दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने मांग की है कि, गांव की विद्युत व्यवस्था शीघ्र ही दुरुस्त की जाए. अगर उनकी मांगें नहीं मानी जाती है तो अधीक्षण अधिकारी को ज्ञापन दिया सौंपा जाएगा.