भरतपुर. जिले में वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (VMOU) कोटा का 13वां दीक्षांत समारोह 21 जनवरी को कोटा में आयोजित हुआ था. समारोह वर्चुअली आयोजित हुआ था, लेकिन उसके बाद अब विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर एल गोदारा ने विद्यार्थियों की हौसला अफजाई के लिए भरतपुर के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचकर यहां के मेधावी विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किए. कुलपति आर एल गोदारा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते 21 जनवरी को वर्चुअल दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ था.
जिसमें विद्यार्थी अपने मेडल लेने नहीं पहुंच पाए थे. ऐसे में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए सभी क्षेत्रीय कार्यालय में जाकर वहां के टॉपर विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किए जा रहे हैं. वहीं, भरतपुर केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक एसबी सिंह ने बताया कि एमए संस्कृत से बृजभूषण और एमएसडव्लू से धीरेंद्र कुमार को स्वर्ण पदक प्रदान किए गए.
69 में से 40 मेडल मेधावी छात्राओं को प्रदान किए गए मेडल
क्षेत्रीय निदेशक एसबी सिंह ने बताया कि 21 जनवरी को कोटा में आयोजित हुए दीक्षांत समारोह में कुल 69 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किए गए. जिनमें से 40 गोल्ड मेडल मेधावी छात्राओं को प्रदान किए गए. समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुलपति आर एल गोदारा और अन्य अतिथियों ने सरस्वती मां के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया.
पढ़ें: राजस्थान उपचुनाव: किसान सम्मेलनों के जरिए वोटरों को साधने की तैयारी में कांग्रेस
समारोह में मुख्य अतिथि और मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. समारोह के दौरान कुलपति गोदारा ने गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी. साथ ही अन्य विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की.