ETV Bharat / state

भरतपुर: कामां की 17 ग्राम पंचायतों में से 15 गांवों में निर्विरोध निर्वाचित हुए उप सरंपच - पंचायत चुनाव

कामां पंचायत समिति क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायतों में पंचायती राज्य के चुनाव संपन्न कराए गए, जिनमें कामां पंचायत समिति की 17 ग्राम पंचायतों में से 15 ग्राम पंचायतों में उप सरपंच को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. जबकि दो ग्राम पंचायतों में मतदान किया गया. जहां सभी जगह शांतिपूर्ण रूप से चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई गई. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन के सभी जगह माकूल बंदोबस्त देखने को मिले.

भरतपुर की खबर, कामां की खबर, पंचायत चुनाव, सरपंच का चुनाव, निर्विरोध चुने गए सरपंच, Bharatpur news, Kaman news, Panchayat elections, Sarpanch elections, Sarpanch elected unopposed
15 ग्राम पंचायतों में निर्विरोध चुने गए सरपंच
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 4:00 PM IST

कामां (भरतपुर). कामां पंचायत समिति क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायतों में से 15 में उप सरपंच निर्विरोध घोषित कर दिए गए हैं. जबकि दो ग्राम पंचायतों में मतदान कराया गया. सभी 17 ग्राम पंचायतों में शांति पूर्ण रूप से चुनाव प्रक्रिया सपन्न कराई गई. चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद मतदान दलों को भरतपुर के लिए रवाना किया गया.

भरतपुर की खबर, कामां की खबर, पंचायत चुनाव, सरपंच का चुनाव, निर्विरोध चुने गए सरपंच, Bharatpur news, Kaman news, Panchayat elections, Sarpanch elections, Sarpanch elected unopposed
15 ग्राम पंचायतों में निर्विरोध चुने गए सरपंच

उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायत कनवाडा से शिवनारायण, ग्राम पंचायत भंडारा से शहीद, ग्राम पंचायत नौगामा से सुवेददीन, ग्राम पंचायत नौनेरा से सुशीला जाट, ग्राम पंचायत सोनोखर से मोहम्मद आरिफ, ग्राम पंचायत ऐचबाड़ा से संगीता देवी, ग्राम पंचायत उदाका से गोलमा देवी, ग्राम पंचायत सतवास से भूपू देवी, ग्राम पंचायत लेवडा से जीनत, ग्राम पंचायत बौलखेड़ा में बंटी, ग्राम पंचायत बामणी में कन्हैया, ग्राम पंचायत पाई में भोलाराम, ग्राम पंचायत झील पट्टी में महमूदी, ग्राम पंचायत जुरहरी में खुशीमान, ग्राम पंचायत बिलंग में इरफान, ग्राम पंचायत अकाता से जाकिर खान और ग्राम पंचायत खेड़ी गुमानी से शकील को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है.

यह भी पढ़ें: भरतपुर: 100 सरपंच प्रत्याशियों में से 17 प्रत्याशियों ने दर्ज की जीत

ग्राम पंचायतों में उपसरपंच के लिए प्रक्रिया चल रही थी, जिसके चलते मतदान केंद्रों के बाहर उप सरपंच चुनाव को लेकर भी ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया. ग्रामीण क्षेत्र के लोग मतदान केंद्रों के बाहर एकत्रित होकर पल-पल की सूचना ले रहे थे, जिसके बाद उप सरपंच के विजयी होने पर लोगों ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत सत्कार और अभिनंदन किया.

कामां (भरतपुर). कामां पंचायत समिति क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायतों में से 15 में उप सरपंच निर्विरोध घोषित कर दिए गए हैं. जबकि दो ग्राम पंचायतों में मतदान कराया गया. सभी 17 ग्राम पंचायतों में शांति पूर्ण रूप से चुनाव प्रक्रिया सपन्न कराई गई. चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद मतदान दलों को भरतपुर के लिए रवाना किया गया.

भरतपुर की खबर, कामां की खबर, पंचायत चुनाव, सरपंच का चुनाव, निर्विरोध चुने गए सरपंच, Bharatpur news, Kaman news, Panchayat elections, Sarpanch elections, Sarpanch elected unopposed
15 ग्राम पंचायतों में निर्विरोध चुने गए सरपंच

उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायत कनवाडा से शिवनारायण, ग्राम पंचायत भंडारा से शहीद, ग्राम पंचायत नौगामा से सुवेददीन, ग्राम पंचायत नौनेरा से सुशीला जाट, ग्राम पंचायत सोनोखर से मोहम्मद आरिफ, ग्राम पंचायत ऐचबाड़ा से संगीता देवी, ग्राम पंचायत उदाका से गोलमा देवी, ग्राम पंचायत सतवास से भूपू देवी, ग्राम पंचायत लेवडा से जीनत, ग्राम पंचायत बौलखेड़ा में बंटी, ग्राम पंचायत बामणी में कन्हैया, ग्राम पंचायत पाई में भोलाराम, ग्राम पंचायत झील पट्टी में महमूदी, ग्राम पंचायत जुरहरी में खुशीमान, ग्राम पंचायत बिलंग में इरफान, ग्राम पंचायत अकाता से जाकिर खान और ग्राम पंचायत खेड़ी गुमानी से शकील को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है.

यह भी पढ़ें: भरतपुर: 100 सरपंच प्रत्याशियों में से 17 प्रत्याशियों ने दर्ज की जीत

ग्राम पंचायतों में उपसरपंच के लिए प्रक्रिया चल रही थी, जिसके चलते मतदान केंद्रों के बाहर उप सरपंच चुनाव को लेकर भी ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया. ग्रामीण क्षेत्र के लोग मतदान केंद्रों के बाहर एकत्रित होकर पल-पल की सूचना ले रहे थे, जिसके बाद उप सरपंच के विजयी होने पर लोगों ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत सत्कार और अभिनंदन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.