कामां (भरतपुर). कामां पंचायत समिति क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायतों में से 15 में उप सरपंच निर्विरोध घोषित कर दिए गए हैं. जबकि दो ग्राम पंचायतों में मतदान कराया गया. सभी 17 ग्राम पंचायतों में शांति पूर्ण रूप से चुनाव प्रक्रिया सपन्न कराई गई. चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद मतदान दलों को भरतपुर के लिए रवाना किया गया.
उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायत कनवाडा से शिवनारायण, ग्राम पंचायत भंडारा से शहीद, ग्राम पंचायत नौगामा से सुवेददीन, ग्राम पंचायत नौनेरा से सुशीला जाट, ग्राम पंचायत सोनोखर से मोहम्मद आरिफ, ग्राम पंचायत ऐचबाड़ा से संगीता देवी, ग्राम पंचायत उदाका से गोलमा देवी, ग्राम पंचायत सतवास से भूपू देवी, ग्राम पंचायत लेवडा से जीनत, ग्राम पंचायत बौलखेड़ा में बंटी, ग्राम पंचायत बामणी में कन्हैया, ग्राम पंचायत पाई में भोलाराम, ग्राम पंचायत झील पट्टी में महमूदी, ग्राम पंचायत जुरहरी में खुशीमान, ग्राम पंचायत बिलंग में इरफान, ग्राम पंचायत अकाता से जाकिर खान और ग्राम पंचायत खेड़ी गुमानी से शकील को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है.
यह भी पढ़ें: भरतपुर: 100 सरपंच प्रत्याशियों में से 17 प्रत्याशियों ने दर्ज की जीत
ग्राम पंचायतों में उपसरपंच के लिए प्रक्रिया चल रही थी, जिसके चलते मतदान केंद्रों के बाहर उप सरपंच चुनाव को लेकर भी ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया. ग्रामीण क्षेत्र के लोग मतदान केंद्रों के बाहर एकत्रित होकर पल-पल की सूचना ले रहे थे, जिसके बाद उप सरपंच के विजयी होने पर लोगों ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत सत्कार और अभिनंदन किया.