ETV Bharat / state

2 yrs old died in Bharatpur: बालक खेलते-खेलते सीमेंट के टब में जा गिरा, डूबने से मौत - 2 yrs old died in bharatpur

भरतपुर के कामां थाना क्षेत्र के गांव आकाता में खेलते-खेलते दो वर्षीय (2 yrs old died in bharatpur ) बालक की सीमेंट के टब में डूब जाने से मौत हो गई. जिसके बाद परिवार जन बच्चे को लेकर राजकीय अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज
दो वर्षीय बालक की सीमेंट के टप में डूबने से मौत.
author img

By

Published : Apr 12, 2022, 4:07 PM IST

कामां (भरतपुर). जिले के कामां थाना क्षेत्र के गांव आकाता में खेलते-खेलते दो वर्षीय (2 yrs old died in bharatpur ) बालक की सीमेंट के टब में डूबने से मौत हो गई. बच्चे को टब में डूबा देख परिजनों के हाथ-पांव फूल गए. वे बच्चे को लेकर राजकीय अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के मुताबिक गांव अकाता निवासी प्रमोद जाटव ट्रक ड्राइवरी करता है. वह ट्रक को लेकर उत्तराखंड गया हुआ है. मृतक बालक निशांत की मां भगवती बालक को अपने दादा दादी के पास छोड़कर गृह कार्य करने के लिए चली गई. बालक खेलते खेलते सीमेंट के टब में गिर गया. जिससे वह टब में डूब गया. करीब 10 से 15 मिनट के बाद दादा-दादी को बालक निशांत नहीं दिखा तो उन्होंने उसे तलाश करना शुरू किया. इस बीच बच्चा सीमेंट के टब में डूबा हुआ दिखा तो उन्होंने शोर मचाया. इस पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई.

पढें: बूंदी : तरबूज खाने गए दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत

परिजन बच्चे को टब से निकालकर राजकीय अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाल के मौत की सूचना गांव में पहुंचने के साथ ही परिवार में मातम छा गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मृतक बालक निशांत के पिता ट्रक लेकर उत्तराखंड गए हैं. बालक के मौत की सूचना परिजनों ने पिता को दी है, लेकिन वह उत्तराखंड होने के कारण अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सकता. पिता प्रमोद और मां भगवती की शादी करीब 5 साल पहले हुई थी. इनके दो बेटे हैं, जिनका नाम प्रिंस और छोटे बेटे के नाम निशांत था. निशांत की पानी में डूबने से मौत हुई है.

कामां (भरतपुर). जिले के कामां थाना क्षेत्र के गांव आकाता में खेलते-खेलते दो वर्षीय (2 yrs old died in bharatpur ) बालक की सीमेंट के टब में डूबने से मौत हो गई. बच्चे को टब में डूबा देख परिजनों के हाथ-पांव फूल गए. वे बच्चे को लेकर राजकीय अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के मुताबिक गांव अकाता निवासी प्रमोद जाटव ट्रक ड्राइवरी करता है. वह ट्रक को लेकर उत्तराखंड गया हुआ है. मृतक बालक निशांत की मां भगवती बालक को अपने दादा दादी के पास छोड़कर गृह कार्य करने के लिए चली गई. बालक खेलते खेलते सीमेंट के टब में गिर गया. जिससे वह टब में डूब गया. करीब 10 से 15 मिनट के बाद दादा-दादी को बालक निशांत नहीं दिखा तो उन्होंने उसे तलाश करना शुरू किया. इस बीच बच्चा सीमेंट के टब में डूबा हुआ दिखा तो उन्होंने शोर मचाया. इस पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई.

पढें: बूंदी : तरबूज खाने गए दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत

परिजन बच्चे को टब से निकालकर राजकीय अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाल के मौत की सूचना गांव में पहुंचने के साथ ही परिवार में मातम छा गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मृतक बालक निशांत के पिता ट्रक लेकर उत्तराखंड गए हैं. बालक के मौत की सूचना परिजनों ने पिता को दी है, लेकिन वह उत्तराखंड होने के कारण अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सकता. पिता प्रमोद और मां भगवती की शादी करीब 5 साल पहले हुई थी. इनके दो बेटे हैं, जिनका नाम प्रिंस और छोटे बेटे के नाम निशांत था. निशांत की पानी में डूबने से मौत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.