ETV Bharat / state

भरतपुर: ई-मित्र की आड़ में अवैध रेलवे टिकट बनाने का मामला, 2 गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 11, 2020, 9:07 PM IST

भरतपुर के बयाना कस्बे में ई-मित्र की आड़ में अवैध रेलवे टिकट बेचने वाले दो लोगों को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है. प्रबल सॉफ्टवेयर के माध्यम से टिकट बेचने की गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

rajasthan news,  illegal railway tickets
भरतपुर में ई-मित्र संचालक गिरफ्तार

भरतपुर. जिले के बयाना कस्बे में सुभाष चौक स्थित एक ई-मित्र दुकान की आड़ में अवैध रेल टिकट बेचने का मामला सामने आया है. रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) ने कार्रवाई किया है. आरपीएफ ने गिरफ्तार दो आरोपियों के पास से टिकट, कम्प्यूटर सिस्टम, प्रिंटर, डोंगल, लैपटॉप और मोबाइल जब्त किए हैं. कार्रवाई से दूसरे ई-मित्र संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है.

पढ़ें: जयपुर: पंचायत चुनाव के परिणाम को लेकर विवाद...तोड़फोड़ और उत्पात मचाने वाले 37 गिरफ्तार

बयाना आरपीएफ चौकी प्रभारी मुकेश चौधरी ने बताया कि अवैध रेल टिकट बनाने वालों पर रेलवे अंकुश लगा रहा है. प्रबल सॉफ्टवेयर के माध्यम से टिकट बेचने की गड़बड़ी मिलने पर कोटा मण्डल से टीम बनाकर शनिवार देर शाम को बयाना कस्बा में छापामार कार्रवाई की गई.

कस्बे में सुभाष चौक स्थित ई-मित्र की दुकान पर कार्रवाई की जो शनिवार देर शाम तक जारी रही. कोटा की टीम ने प्रबल सॉफ्टवेयर के माध्यम से रेलवे टिकट के लिए उपयोग ली जा रही यूजर आईडी को खंगाला और कस्बे के सुभाष चौक निवासी उमेशचंद गुप्ता और गिरीश गर्ग को गिरफ्तार किया.

टीम ने आरोपियों से एक लाइव टिकट, कंप्यूटर सिस्टम, प्रिंटर, डोंगल, लैपटॉप और 2 मोबाइल जब्त किए हैं. आरपीएफ ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ के बाद रात में दोनों आरोपियों को अग्रिम कार्रवाई के लिए बयाना आरपीएफ को सौंपा दिया.

भरतपुर. जिले के बयाना कस्बे में सुभाष चौक स्थित एक ई-मित्र दुकान की आड़ में अवैध रेल टिकट बेचने का मामला सामने आया है. रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) ने कार्रवाई किया है. आरपीएफ ने गिरफ्तार दो आरोपियों के पास से टिकट, कम्प्यूटर सिस्टम, प्रिंटर, डोंगल, लैपटॉप और मोबाइल जब्त किए हैं. कार्रवाई से दूसरे ई-मित्र संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है.

पढ़ें: जयपुर: पंचायत चुनाव के परिणाम को लेकर विवाद...तोड़फोड़ और उत्पात मचाने वाले 37 गिरफ्तार

बयाना आरपीएफ चौकी प्रभारी मुकेश चौधरी ने बताया कि अवैध रेल टिकट बनाने वालों पर रेलवे अंकुश लगा रहा है. प्रबल सॉफ्टवेयर के माध्यम से टिकट बेचने की गड़बड़ी मिलने पर कोटा मण्डल से टीम बनाकर शनिवार देर शाम को बयाना कस्बा में छापामार कार्रवाई की गई.

कस्बे में सुभाष चौक स्थित ई-मित्र की दुकान पर कार्रवाई की जो शनिवार देर शाम तक जारी रही. कोटा की टीम ने प्रबल सॉफ्टवेयर के माध्यम से रेलवे टिकट के लिए उपयोग ली जा रही यूजर आईडी को खंगाला और कस्बे के सुभाष चौक निवासी उमेशचंद गुप्ता और गिरीश गर्ग को गिरफ्तार किया.

टीम ने आरोपियों से एक लाइव टिकट, कंप्यूटर सिस्टम, प्रिंटर, डोंगल, लैपटॉप और 2 मोबाइल जब्त किए हैं. आरपीएफ ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ के बाद रात में दोनों आरोपियों को अग्रिम कार्रवाई के लिए बयाना आरपीएफ को सौंपा दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.