ETV Bharat / state

भरतपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा दो साइबर ठग, घर पर लगा रखी थी एटीएम मशीन - राजस्थान भरतपुर साइबर ठग की कहानी पुलिस की जुबानी

भरतपुर जिले का मेवात इलाका झारखंड का जामताड़ा बनता जा रहा है. हालात ये है कि साइबर ठगों ने बाजाब्ता अपने घर पर एटीएम मिशीन लगा रखा था. ठगी के रकम निकालने के एवज में लोगों से 20 प्रतिशत का कमीशन वसूलते थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 6, 2023, 11:02 AM IST

भरतपुर. जिले के मेवात इलाके के ठगों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस ने दो ऐसे साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को पुलिस अधिकारी बन झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देते, अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते और लाखों रुपए ऐंठ लेते थे. इतना ही नहीं इन शातिर अपराधियों ने खुद की एक एटीएम मशीन भी संचालित कर रखी थी जिसमें से ठगी के पैसे निकालने का कमीशन भी लेते थे. पुलिस ने दोनों अपराधीं को गिरफ्तार कर डेढ़ लाख की नकदी और ठगी के काम में लिए जाने वाले कई एटीएम कार्ड, मोबाइल आदि जब्त किए हैं.

पहाड़ी थाना अधिकारी शिव लहरी ने बताया कि सुदर्शन चक्र अभियान के तहत क्षेत्र के दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पहाड़ी थाना क्षेत्र के गांव रावलका निवासी मुबिन और मोहम्मद आमिर को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से डेढ़ लाख की ठगी की रकम, एक भारत स्वाइप मशीन, दो एंड्रॉयड मोबाइल, एक सिम कार्ड, एक एटीएम कार्ड और एक हिताची एटीएम मशीन का एडमिन कार्ड बरामद किया है.

ऐसे फांसते थे लोगों को
निरीक्षक शिव लहरी ने बताया कि दोनों आरोपी पुलिस अधिकारी बन लोगों को झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देकर मोटी रकम ऐंठते थे. भोले भाले लोगों को फंसाकर विभिन्न तरीके से उनकी नग्न तस्वीर व वीडियो बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर रुपए ठगते थे.

घर पर लगा रखी थी एटीएम मशीन
दोनों आरोपियों ने घर पर अवैध तरीके से एटीएम मशीन संचालित कर रखी थी. आरोपी लोगों से ठगी के पैसे निकालने के एवज में 20 प्रतिशत कमीशन लेते थे. पुलिस ने अवैध एटीएम मशीन को बंद कराकर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है. पूछताछ में और भी वारदातों के खुलासे होने की संभावना जतायी जा रही है.

भरतपुर. जिले के मेवात इलाके के ठगों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस ने दो ऐसे साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को पुलिस अधिकारी बन झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देते, अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते और लाखों रुपए ऐंठ लेते थे. इतना ही नहीं इन शातिर अपराधियों ने खुद की एक एटीएम मशीन भी संचालित कर रखी थी जिसमें से ठगी के पैसे निकालने का कमीशन भी लेते थे. पुलिस ने दोनों अपराधीं को गिरफ्तार कर डेढ़ लाख की नकदी और ठगी के काम में लिए जाने वाले कई एटीएम कार्ड, मोबाइल आदि जब्त किए हैं.

पहाड़ी थाना अधिकारी शिव लहरी ने बताया कि सुदर्शन चक्र अभियान के तहत क्षेत्र के दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पहाड़ी थाना क्षेत्र के गांव रावलका निवासी मुबिन और मोहम्मद आमिर को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से डेढ़ लाख की ठगी की रकम, एक भारत स्वाइप मशीन, दो एंड्रॉयड मोबाइल, एक सिम कार्ड, एक एटीएम कार्ड और एक हिताची एटीएम मशीन का एडमिन कार्ड बरामद किया है.

ऐसे फांसते थे लोगों को
निरीक्षक शिव लहरी ने बताया कि दोनों आरोपी पुलिस अधिकारी बन लोगों को झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देकर मोटी रकम ऐंठते थे. भोले भाले लोगों को फंसाकर विभिन्न तरीके से उनकी नग्न तस्वीर व वीडियो बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर रुपए ठगते थे.

घर पर लगा रखी थी एटीएम मशीन
दोनों आरोपियों ने घर पर अवैध तरीके से एटीएम मशीन संचालित कर रखी थी. आरोपी लोगों से ठगी के पैसे निकालने के एवज में 20 प्रतिशत कमीशन लेते थे. पुलिस ने अवैध एटीएम मशीन को बंद कराकर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है. पूछताछ में और भी वारदातों के खुलासे होने की संभावना जतायी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.