ETV Bharat / state

भरतपुर के कामां में पुलिस पर फायरिंग के मामले में दो गौ-तस्कर गिरफ्तार - राजकीय अस्पताल

भरतपुर के कामां क्षेत्र में पुलिस पर फायरिंग के मामले में दो गौ-तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही पुलिस तीन वाहनों को भी जब्त किया है. वहीं, पुलिस इन आरोपियों से सरगर्मी से पूछताछ कर रही है.

Bharatpur news, भरतपुर की खबर
पुलिस पर फायरिंग के मामले में दो गौ-तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 21, 2020, 11:58 PM IST

कामां (भरतपुर). जिले के कामां मेवात क्षेत्र के पहाड़ी थाने के गांव घाटमीका के फतेहपुर में गौ-तस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया था. इसमें पुलिस ने जाब्ते के साथ दबिश देकर दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इसके साथ ही पुलिस ने तीन गाड़ियों को भी बरामद किया है. साथ ही अन्य गौ-तस्करों की तलाश में पुलिस सरगर्मी से पूछताछ कर रही है.

पुलिस पर फायरिंग के मामले में दो गौ-तस्कर गिरफ्तार

भरतपुर पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने बताया कि कामां मेवात क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से गौ-तस्करी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए थानाधिकारियों की ओर से विशेष गश्त की जा रही थी, जिसके बाद गौ-तस्करों को पकड़ने के लिए कामां डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत के नेतृत्व में कार्रवाई की गई.

पढ़ें- भरतपुरः गोपालगढ़ पुलिस ने 10 गौवंश से भरी पिकअप को किया जब्त, गौ तस्कर फरार

इसके तहत पहाड़ी और जुरहरा थाने की पुलिस के साथ टीम गठित कर फरार गौ-तस्करों को पकड़ने और चोरी किए गए वाहनों को जप्त करने के लिए फतेहपुर में पुलिस पहुंची, जहां गौ-तस्करों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इसमें पहाड़ी थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार के एक आंख और हाथ में छर्रे लग गए थे.

इस घटना के बाद उसे पहाड़ी के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था. इसके बाद उसे अलवर अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां भी हालत में सुधार नहीं होने के कारण जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसका उपचार जारी है.

पढ़ें- भरतपुर: गौ तस्करों ने की पुलिस पर फायरिंग, सब-इंस्पेक्टर गंभीर रूप से जख्मी

इसके बाद पुलिस ने कामां, पहाड़ी, जुरहरा, गोपालगढ़, सीकरी नगर, कैथवाडा सहित क्यूआरटी टीम के साथ गौ-तस्करों की तलाश में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया. इस ऑपरेशन के तहत दो गौ-तस्करों को दबोचने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. वहीं, जब्त की गई गाड़ियों को भी पुलिस आरटीओ से जांच करवा रही है कि यह गाड़ियां कहां से चोरी की है.

कामां (भरतपुर). जिले के कामां मेवात क्षेत्र के पहाड़ी थाने के गांव घाटमीका के फतेहपुर में गौ-तस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया था. इसमें पुलिस ने जाब्ते के साथ दबिश देकर दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इसके साथ ही पुलिस ने तीन गाड़ियों को भी बरामद किया है. साथ ही अन्य गौ-तस्करों की तलाश में पुलिस सरगर्मी से पूछताछ कर रही है.

पुलिस पर फायरिंग के मामले में दो गौ-तस्कर गिरफ्तार

भरतपुर पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने बताया कि कामां मेवात क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से गौ-तस्करी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए थानाधिकारियों की ओर से विशेष गश्त की जा रही थी, जिसके बाद गौ-तस्करों को पकड़ने के लिए कामां डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत के नेतृत्व में कार्रवाई की गई.

पढ़ें- भरतपुरः गोपालगढ़ पुलिस ने 10 गौवंश से भरी पिकअप को किया जब्त, गौ तस्कर फरार

इसके तहत पहाड़ी और जुरहरा थाने की पुलिस के साथ टीम गठित कर फरार गौ-तस्करों को पकड़ने और चोरी किए गए वाहनों को जप्त करने के लिए फतेहपुर में पुलिस पहुंची, जहां गौ-तस्करों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इसमें पहाड़ी थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार के एक आंख और हाथ में छर्रे लग गए थे.

इस घटना के बाद उसे पहाड़ी के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था. इसके बाद उसे अलवर अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां भी हालत में सुधार नहीं होने के कारण जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसका उपचार जारी है.

पढ़ें- भरतपुर: गौ तस्करों ने की पुलिस पर फायरिंग, सब-इंस्पेक्टर गंभीर रूप से जख्मी

इसके बाद पुलिस ने कामां, पहाड़ी, जुरहरा, गोपालगढ़, सीकरी नगर, कैथवाडा सहित क्यूआरटी टीम के साथ गौ-तस्करों की तलाश में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया. इस ऑपरेशन के तहत दो गौ-तस्करों को दबोचने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. वहीं, जब्त की गई गाड़ियों को भी पुलिस आरटीओ से जांच करवा रही है कि यह गाड़ियां कहां से चोरी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.