कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र की कैथवाड़ा पुलिस ने गोकशी के लिए एक टेंपो में निर्दयतापूर्वक ठूंसकर (भरकर) ले जाए जा रहे ग्यारह गौवंश को मुक्त कराया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही टेंपो जब्त कर ली है.
पुलिस ने मुक्त कराई गई सभी गोवंश को जयश्री गौशाला भिजवा दिया है. थानाधिकारी रामनरेश मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई के निर्देशानुसार भरतपुर में गो तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि एक टेंपो में दस ग्यारह गोवंश भरकर झांतली मोड़ से पीपलखेड़ा के रास्ते कैथवाड़ा होते हुए हरियाणा की ओर ले जाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें. सिरोही: हाईवे पर फायरिंग कर बैग लूटने का मामला, आरोपी गिरफ्तार
सूचना पर पुलिस टीम ने झांतली रोड पर बांध के समीप बनी हुई मस्जिद के पास नाकाबंदी की. जिसके बाद थोड़ी देर बाद एक टेंपो पीपलखेड़ा की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया, जिसको पुलिस ने रुकने का इशारा किया. टेंपो को रुकवा कर पुलिस ने देखा तो उसमें निर्दयतापूर्वक गोवंश भरे हुए थे. पुलिस को देखकर टेंपो चालक और उसके साथ का व्यक्ति भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. उसके बगल में बैठा हुआ व्यक्ति भागने लगे जिन को पुलिस ने पकड़ लिया. टेंपो में ग्यारह गोवंश जिनमें दस सांड और एक गाय मिले. पुलिस ने सभी गोवंश को मुक्त कराकर जय श्री गौशाला भिजवा दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.