ETV Bharat / state

डीग में शातिर अंतरराज्यीय गौ तस्कर गिरफ्तार, डेढ़ महीने पहले पुलिस पर फायरिंग कर हुए थे फरार - action against cow smuggling in Deeg

डीग में दो शातिर गौ तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये दोनों आरोपी डेढ़ महीने पहले पुलिस पर फायरिंग कर फरार हो गए थे. ये दोनों अंतरराज्यीय तस्कर हैं, जो चालाकी से गौ तस्करी को अंजाम देते हैं.

cow smuggler arrested,Rajasthan crime news
डीग में अंतर्राज्यीय गौ तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 6:20 PM IST

डीग (भरतपुर). पुलिस नाकांबदी को तोड़ पुलिस कर्मियों पर फायरिंग कर फरार हुए दो शातिर अंतरराज्यीय गौ तस्करों (Cow smuggler arrested in Deeg) को खोह थाना पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से जिंदा कारतूस, 2 अवैध देशी कट्टा, 315 बोर सहित एक बाइक बरामद की है.

बता दें कि आरोपी डेढ़ माह पहले 19 अक्टूबर को पुलिस की नाकांबदी को तोड़कर फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे. थाना प्रभारी धारा सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी इस्लाम मोहल्ला उटावड पलवल निवासी साबिर उर्फ सद्दाम पुत्र उन्नस मेव और बादी मौहल्ला उटावड पलवल निवासी हासम पुत्र मौहम्मद गफूर मेव अन्तरराज्यीय गौ तस्कर हैं.

आरोपियों को गुरुवार की देर रात गौ तस्करी के लिए रैकी करते हुए गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियोें ने भरतपुर शहर सहित आसपास कई क्षेत्रों से बड़ी संख्या में गायों की तस्करी कर ले जाना स्वीकार किया है.

सुरक्षा के लिए साथ-साथ चलता है एक छोटा वाहन...

आरोपियों ने बताया कि बड़ी संख्या में उनके गांव उटावड के लोग अलग-अलग गिरोह बनाकर गौ तस्करी (cow smuggling) का काम करते हैं. भरतपुर-दौसा में आसपास घूमते रहने वाले लोगों के सहयोग से वो गायों की तस्करी करते है. वारदात से ये लोग आवारा घूमती गायों को इकट्ठा कर लेते हैं. जिन्हें वो 20-30 हजार रूपए देकर गाड़ी मे 20-25 गायों को एक साथ ले जाकर गांव के कसाईयों को 8 से 9 हजार में एक गाय बेचते हैं.

यह भी पढ़ें. करौली में अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार

वारदात के समय एक छोटा वाहन उनकी गाड़ी के आगे या पीछे दूरी बनाकर साथ चलता है. रास्ते में पुलिस मुठभेड़ के दौरान वो फायरिंग कर गायों से भरी गाड़ी को छोड़ अपने साथ चलने वाले वाहन में बैठकर बचकर निकल जाते है.

बता दें आरोपियों ने 19 अक्टूबर को भरतपुर शहर से गायों की तस्करी की थी. जिन्हे स्काॅर्पियों में भरकर ले जा रहे थे. इस दौरान खोह थाना पुलिस से आरोपियों की मुठभेड़ हो गई और आरोपी पुलिस पर फायरिंग कर फरार हो गए.

डीग (भरतपुर). पुलिस नाकांबदी को तोड़ पुलिस कर्मियों पर फायरिंग कर फरार हुए दो शातिर अंतरराज्यीय गौ तस्करों (Cow smuggler arrested in Deeg) को खोह थाना पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से जिंदा कारतूस, 2 अवैध देशी कट्टा, 315 बोर सहित एक बाइक बरामद की है.

बता दें कि आरोपी डेढ़ माह पहले 19 अक्टूबर को पुलिस की नाकांबदी को तोड़कर फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे. थाना प्रभारी धारा सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी इस्लाम मोहल्ला उटावड पलवल निवासी साबिर उर्फ सद्दाम पुत्र उन्नस मेव और बादी मौहल्ला उटावड पलवल निवासी हासम पुत्र मौहम्मद गफूर मेव अन्तरराज्यीय गौ तस्कर हैं.

आरोपियों को गुरुवार की देर रात गौ तस्करी के लिए रैकी करते हुए गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियोें ने भरतपुर शहर सहित आसपास कई क्षेत्रों से बड़ी संख्या में गायों की तस्करी कर ले जाना स्वीकार किया है.

सुरक्षा के लिए साथ-साथ चलता है एक छोटा वाहन...

आरोपियों ने बताया कि बड़ी संख्या में उनके गांव उटावड के लोग अलग-अलग गिरोह बनाकर गौ तस्करी (cow smuggling) का काम करते हैं. भरतपुर-दौसा में आसपास घूमते रहने वाले लोगों के सहयोग से वो गायों की तस्करी करते है. वारदात से ये लोग आवारा घूमती गायों को इकट्ठा कर लेते हैं. जिन्हें वो 20-30 हजार रूपए देकर गाड़ी मे 20-25 गायों को एक साथ ले जाकर गांव के कसाईयों को 8 से 9 हजार में एक गाय बेचते हैं.

यह भी पढ़ें. करौली में अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार

वारदात के समय एक छोटा वाहन उनकी गाड़ी के आगे या पीछे दूरी बनाकर साथ चलता है. रास्ते में पुलिस मुठभेड़ के दौरान वो फायरिंग कर गायों से भरी गाड़ी को छोड़ अपने साथ चलने वाले वाहन में बैठकर बचकर निकल जाते है.

बता दें आरोपियों ने 19 अक्टूबर को भरतपुर शहर से गायों की तस्करी की थी. जिन्हे स्काॅर्पियों में भरकर ले जा रहे थे. इस दौरान खोह थाना पुलिस से आरोपियों की मुठभेड़ हो गई और आरोपी पुलिस पर फायरिंग कर फरार हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.