ETV Bharat / state

Road Accident in Bharatpur : अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, दो की मौत

भरतपुर जिले के सेवर थाना क्षेत्र में जयपुर-आगरा हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई (Two bike riders died in collision with unknown vehicle). दोनों युवक एक शादी में शामिल होने के लिए आए थे.

Two bike riders killed in collision with unknown vehicle
दुर्घटना की प्रतीकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 6:40 PM IST

भरतपुर. जिले के सेवर थाना क्षेत्र में जयपुर-आगरा हाईवे पर बांसी के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी (Two bike riders died in collision with unknown vehicle). टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुंची. लेकिन चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करा रही है.

दोनों घायलों की अस्पताल में मौत: थाना प्रभारी अरुण चौधरी ने बताया कि सोमवार अपराह्न 3.45 बजे कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि बांसी से भरतपुर की तरफ आ रहे दो बाइक सवारों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है. दोनों जख्मी हालत में मौके पर पड़े हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को आरबीएम जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया, यहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें:राजस्थान: उदयपुर में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत

पुलिस वाहन की तलाश में जुटी: थाना प्रभारी अरुण चौधरी ने बताया कि मृतकों में दौसा जिले के नगला तेलिया निवासी शैलेश पुत्र नेतराम जाटव और हलैना क्षेत्र के गांव झालाटाला निवासी रवि पुत्र रमेश जाटव हैं. दोनों युवक बाइक पर सवार होकर बांसी की तरफ से भरतपुर आ रहे थे. उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है, जिसके बाद परिजन आरबीएम जिला अस्पताल पहुंच गए. दोनों मृतकों का अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम चल रहा है. वहीं पुलिस टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है.

शादी में शामिल होने आए थेः जानकारी के अनुसार शैलेश और रवि रिश्ते में जीजा-साले थे. सिनपिनी गांव में रिश्तेदार सोनू की शादी में शामिल होने आए थे. आज ही सोनू की बारात सेवर जा रही थी. बारात रवाना होने से पहले शैलेश और रवि (जीजा-साले) बाइक से गांव से जल्दी रवाना हो गए. बताया जा रहा है कि दोनों को एटीएम से पैसे निकालने थे. लेकिन उससे पहले ही अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों की मौत हो गई.

भरतपुर. जिले के सेवर थाना क्षेत्र में जयपुर-आगरा हाईवे पर बांसी के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी (Two bike riders died in collision with unknown vehicle). टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुंची. लेकिन चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करा रही है.

दोनों घायलों की अस्पताल में मौत: थाना प्रभारी अरुण चौधरी ने बताया कि सोमवार अपराह्न 3.45 बजे कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि बांसी से भरतपुर की तरफ आ रहे दो बाइक सवारों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है. दोनों जख्मी हालत में मौके पर पड़े हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को आरबीएम जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया, यहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें:राजस्थान: उदयपुर में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत

पुलिस वाहन की तलाश में जुटी: थाना प्रभारी अरुण चौधरी ने बताया कि मृतकों में दौसा जिले के नगला तेलिया निवासी शैलेश पुत्र नेतराम जाटव और हलैना क्षेत्र के गांव झालाटाला निवासी रवि पुत्र रमेश जाटव हैं. दोनों युवक बाइक पर सवार होकर बांसी की तरफ से भरतपुर आ रहे थे. उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है, जिसके बाद परिजन आरबीएम जिला अस्पताल पहुंच गए. दोनों मृतकों का अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम चल रहा है. वहीं पुलिस टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है.

शादी में शामिल होने आए थेः जानकारी के अनुसार शैलेश और रवि रिश्ते में जीजा-साले थे. सिनपिनी गांव में रिश्तेदार सोनू की शादी में शामिल होने आए थे. आज ही सोनू की बारात सेवर जा रही थी. बारात रवाना होने से पहले शैलेश और रवि (जीजा-साले) बाइक से गांव से जल्दी रवाना हो गए. बताया जा रहा है कि दोनों को एटीएम से पैसे निकालने थे. लेकिन उससे पहले ही अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों की मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.