ETV Bharat / state

Road Accident in Bharatpur : ट्रैक्टर की टक्कर से बालिका की मौत, परिजनों ने किया हंगामा - Rajasthan Hindi News

भरतपुर के डीग कस्बे में ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से बालिका की मौत हो गई. हादसे से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया. पुलिस ने समझाइश कर जाम को खुलवाया.

Road Accident in Bharatpur
Road Accident in Bharatpur
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 10:11 AM IST

भरतपुर/डीग. डीग कस्बे के दिल्ली दरवाजा के पास शुक्रवार देर शाम को टैक्टर-ट्रॉली ने एक बालिका को टक्कर मार दी. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई. बालिका को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस की गाड़ी का रास्ता रोक लिया और जमकर हंगामा किया. काफी समझाइश के बाद प्रशासन ने जाम खुलवाया.

जानकारी के अनुसार बालिका वर्षा (12) साल पुत्री भरत सैनी दिल्ली दरवाजा डीग की रहने वाली थी. बालिका शुक्रवार को दिल्ली दरवाजे से दूध लेकर अपने घर जा रही थी. इसी दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बालिका को टक्कर मार दी. आस-पास के लोगों ने हादसे की सूचना बालिका के परिजनों को दी. घायल हालत में बालिका को राजकीय चिकित्सालय लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे भरतपुर रेफर कर दिया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पढ़ें. Alwar Accident: ट्रैक्टर ने टेंपो में मारी टक्कर, एक की मौत, आधा दर्जन लोग हुए घायल

घटना से गुस्साए लोगों ने टैक्टर चालक को पकड़ लिया और हादसे की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है. इस दौरान बालिका के परिजनों और आक्रोशित लोगों ने पुलिस की गाड़ी को रोक कर रास्ता जाम कर दिया. इसकी जानकारी मिलते ही एडीशनल एसपी रघुवीर सिंह, सीओ आशीष कुमार प्रजापत, एसएचओ दौलतराम साहू समेत पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा. साथ ही क्यू आरटी (क्विक रिस्पांस टीम) की टीम भी मौके पर पहुंची और लोगों को समझा कर देर रात करीब जाम खुलवाया.

भरतपुर/डीग. डीग कस्बे के दिल्ली दरवाजा के पास शुक्रवार देर शाम को टैक्टर-ट्रॉली ने एक बालिका को टक्कर मार दी. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई. बालिका को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस की गाड़ी का रास्ता रोक लिया और जमकर हंगामा किया. काफी समझाइश के बाद प्रशासन ने जाम खुलवाया.

जानकारी के अनुसार बालिका वर्षा (12) साल पुत्री भरत सैनी दिल्ली दरवाजा डीग की रहने वाली थी. बालिका शुक्रवार को दिल्ली दरवाजे से दूध लेकर अपने घर जा रही थी. इसी दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बालिका को टक्कर मार दी. आस-पास के लोगों ने हादसे की सूचना बालिका के परिजनों को दी. घायल हालत में बालिका को राजकीय चिकित्सालय लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे भरतपुर रेफर कर दिया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पढ़ें. Alwar Accident: ट्रैक्टर ने टेंपो में मारी टक्कर, एक की मौत, आधा दर्जन लोग हुए घायल

घटना से गुस्साए लोगों ने टैक्टर चालक को पकड़ लिया और हादसे की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है. इस दौरान बालिका के परिजनों और आक्रोशित लोगों ने पुलिस की गाड़ी को रोक कर रास्ता जाम कर दिया. इसकी जानकारी मिलते ही एडीशनल एसपी रघुवीर सिंह, सीओ आशीष कुमार प्रजापत, एसएचओ दौलतराम साहू समेत पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा. साथ ही क्यू आरटी (क्विक रिस्पांस टीम) की टीम भी मौके पर पहुंची और लोगों को समझा कर देर रात करीब जाम खुलवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.