कुम्हेर (भरतपुर). पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने पंचायत समिति कुम्हेर में मंगलवार को जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं को सुना. इसके साथ ही उन्होंने मौके पर ही सम्बंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए.
जनसुनवाई में उन्होंने अधिकारियों को निरोगी राजस्थान अभियान के तहत मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में शत-प्रतिशत पंजीयन कराने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाना भी सुनिश्चित करें. उन्होंने जिले में गत दिनों हुई बेमौसम अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से हुए फसल खराबे की विशेष गिरदावरी करवाकर किसानों को समय पर मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए.
साथ ही उन्होंने पिछली खरीफ की फसल खराबे की मुआवजा राशि को भी शीघ्र दिलवाने के निर्देश दिए हैं. जनसुनवाई में अधिकांश परिवाद अतिक्रमण हटवाने, खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने, चंबल पेयजल आपूर्ति करवाने, सड़क व रास्तों का निर्माण, सीमा ज्ञान एवं पट्टे दिलवाए जाने सहित अन्य परिवाद आए जिसमें अधिकांश परिवाद चंबल पेयजल परियोजना से संबंधित रहे. इस पर पर्यटन मंत्री ने चंबल परियोजना के अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए उनको चंबल पेयजल के कार्य में तेजी लाने और आमजन को समय से पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया.
जनसुनवाई में नगर पालिका कुम्हेर के चेयरमैन राजीव अग्रवाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन रतन कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर सुभाष गोयल, एसीएम सुश्री भारती भारद्वाज, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बीटी, सहित जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे.