नदबई. भरतपुर जिले के नदबई कस्बे में चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि आप अंदाजा नहीं लगा सकते. क्षेत्र में एक के बाद एक चोरी, लूट की वारदातें हो रही है. सोमवार देर रात चोरों ने एक मकान को निशाना बनाया. चोर जब चोरी करने में असफल हुए तो मकान मालिक के (Thieves shot landlord in Nadbai) पैर में गोली मारकर घायल कर दिया.
घर के मालिक को चोरों ने मारी गोली: जानकारी के अनुसार, सोमवार रात करीब 11 बजे चोरों ने शहर के पंजाबी मोहल्ला स्थित पंजाबी शाला स्कूल के पीछे जगदीश सैनी पुत्र ताराचंद सैनी के मकान को निशाना बनाया. पीड़ित जगदीश सैनी ने बताया कि अज्ञात चोर मकान में खड़ी गाड़ी को चोरी करने के लिए आए. वहीं, घर के अंदर किसी के घुसने का शक हुआ तो मकान मालिक जगदीश सैनी ने घर के बाहर आकर देखा. जहां करीब 8 से 10 चोर गाड़ी को चोरी करने का प्रयास कर रहे थे. जैसे ही मकान मालिक ने शोर मचाया. वैसे ही अज्ञात चोरों ने फायरिंग कर दी. पैर में गोली लगने से जगदीश सैनी गंभीर रूप से घायल गए.
ये भी पढ़ें: नदबई में व्यक्ति की गला रेतकर हत्या का मामला, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस को नहीं मिल सकी सफलता : उधर, मकान मालिक के शोर मचाने पर मोहल्ले के लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई. लोगों ने चोरों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन चोर मौके से फरार हो गए. घायल जगदीश प्रसाद को लोगों ने नदबई सीएचसी पर इलाज के लिए भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. चोरी की वारदात की सूचना मिलने पर मौके पुलिस पहुंची. पुलिस ने नाकाबंदी कर चोरों का सुराग लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी.
उपनिरीक्षण सुरेश सारण ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां चोरों का को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कराई गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
इलाके में लगातार चोरी की हो रही घटना: बता दें कि 26 अक्टूबर को पंजाबी मोहल्ला में चोरों ने एक दुकान और एक मकान को निशाना बनाकर लाखों रुपए के जेवरात समेत नगदी को चोरी किया था. 25 नवंबर को रात करीब 8:30 बजे बदमाशों ने एक किराना व्यापारी की आंखों में मिर्ची झोंक कर लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने व्यापारी के हाथ में से नगदी से भरे बैग को लूट कर फरार हो गए थे. बैग में 80,000 नकदी समेत कई महत्वपूर्ण दस्तावेज थे. वहीं, क्षेत्र में हो रही आए दिन चोरी और लूट की वारदातों को देखते हुए लोगों में भारी रोष है.