भरतपुर. बीती रात पुष्प वाटिका कॉलोनी में कुछ चोरों ने एक सुने पड़े मकान में जमकर उत्पात मचाया. और मकान में रखी गई लाखों की कीमती सामानों को लुटकर फरार हो गए. मकान मालिक घर का ताला लगाकर अपने गांव गए हुए थे.
सुबह पड़ोसियों ने चोरी की सूचना मकान के मालिक को दी. जिसके बाद मौके पर मकान मालिक पहुंचे और पूरी घटना पुलिस को बताई. मकान मालिक ने बताया कि शहर के पुष्प वाटिका कॉलोनी में उनका मकान है और वह बाहर नौकरी करते हैं. घर के बाकी के सदस्य खेती के काम से अपने गाँव चकदारापुर गए हुए थे.
पढे़. pfizer-biontech की कोविड वैक्सीन को मिली यूके की मंजूरी
बीती रात कुछ चोरों ने उनके मकान पर धावा बोल दिया. और 5 कमरों का ताला तोड़ कर नकदी जेवरात और कीमती कपड़े ले उड़े. घर में करीब 300 ग्राम चांदी सहित कुछ नकदी और सोने जेवरात रखे हुए थे जो कि लॉकर में बंद थे. उसके बाद चोरों ने लॉकर का ताला तोड़कर सारे सामना पर हाथ साफ कर दिया.
इसके बाद सुबह जब पड़ोसियों ने उनके घर का सामान बाहर बिखरा हुआ देखा तो मकान मालिक को घटना की सूचना दी. जिसके बाद मकान मालिक अपने घर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. मकान मालिक के अनुसार उनके घर से 1 लाख रुपये की चोरी हुई है.