कामां (भरतपुर). जिले के कामां में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने एक रात में 5 अलग-अलग मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने अलग-अलग मकानों से नगदी, जेवरात सहित मोबाइल पार कर दिया. स्थानीय लोगों की सूचना पर कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है लेकिन पुलिस के हाथ अब तक कोई सफलता नहीं लगी है.
कामां थाने के कार्यवाहक थाना अधिकारी रवि कटारा ने बताया कि कामां के रामनगर कॉलोनी में शनिवार देर रात्रि को अज्ञात चोरों ने अलग-अलग 5 मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. जिसमें एक मकान की तो दीवार तोड़कर चोर सिर्फ मोबाइल को ही चोरी कर ले गए. जबकि एक मकान से चोरों ने नगदी और जेवरात सहित जरूरी सामान को चोरी कर लिया. वहीं तीन अन्य मकानों से भी चोर सिर्फ मोबाइल ही चोरी करके ले गए हैं.
पढ़ें- आबकारी विभाग के नियमों की जमकर उड़ाई जा रही धज्जियां, प्रिंट से ज्यादा रेट पर बेची जा रही शराब
पुलिस ने नाकाबंदी करा कर सरगर्मी से चोरों की तलाश शुरू कर दी है. पीड़ित व्यक्तियों द्वारा मामला दर्ज कराने पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. पीड़ित व्यक्ति रामकिशन ने बताया कि अज्ञात चोर उसके घर से दस हजार रुपए नगद, आभूषण, कपड़ा इत्यादि सामान को चोरी कर ले गए. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.