ETV Bharat / state

Crime in Kaman : दिनदहाड़े घर में चोरी करते दो चोरों को दबोचा, पिटाई कर किया पुलिस के हवाले... - Bhartpur Latest News

भरतपुर के कामां में चोरों की पिटाई का मामला सामने आया है. हद तो यह है कि ये चोर दो दिन बाद एक बार फिर उसी घर को निशाना बनाने की फिराक में थे, जिसमें पहले चोरी कर चुके थे. लेकिन दांव (Beating up Thieves in Bharatpur) उल्टा पड़ गया. जानिए पूरा माजरा...

Theft Case in Kaman of Bharatpur
कामां में दिनदहाड़े चोरी
author img

By

Published : May 16, 2022, 4:25 PM IST

कामां (भरतपुर). कामां कस्बा के देवी गेट मोहल्ला में दो दिन पहले अज्ञात चोरों ने घर को निशाना बनाया था, जिसके बाद नकदी जेवरात सहित (Theft Case in Kaman of Bharatpur) अन्य सामान चोरी कर ले गए. दोबारा से चोर सोमवार दोपहर को उसी घर में छत के रास्ते से पहुंच गए, जहां लोगों ने दो चोरों को मौके पर दबोच लिया और जमकर पिटाई की. जबकि दो चोर भागने में सफल रहे, जिन्हें लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया.

कामां कस्बा के देवी गीत मोहल्ला निवासी अमित शर्मा ने बताया कि (Bhartpur Latest News) उनके घर में 2 दिन पहले अज्ञात चोरों ने छत के रास्ते से घुसकर 3 कमरों का ताला तोड़कर 50 हजार की नकदी, आधी किलो चांदी, 2 तोला सोना सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए. जिसके बाद सोमवार को दोबारा से चोर दिनदहाड़े दोपहर को छत के रास्ते से घर में घुस गए और चोरी करने का प्रयास कर रहे थे.

पीड़ित मकान मालिक ने क्या कहा...

इस दौरान पड़ोसियों को घर में कोई व्यक्ति होने की आहट महसूस हुई तो उन्होंने तुरंत सूचना दी और हल्ला मचाया. जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और दो चोरों को मौके पर लोगों ने दबोच लिया. पकड़े गए दोनों चोरों की लोगों ने (People Beat up Thieves in Kaman) पिटाई कर दी, जिसके बाद कामां थाने के एएसआई शेर सिंह पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों चोरों को थाने ले गए, जहां दोनों चोरों से गहन पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें : Murder in Bhilwara: घर में घुसकर युवती की चाकू से गोदकर हत्या, पूर्व पति पर शक

कामां थाने के एएसआई शेर सिंह ने बताया कि (Rajasthan Hindi News) पकड़े गए चोरों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है, जिन्होंने अपने कुछ अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी दी है. आरोपियों से पूछताछ के बाद अन्य चोरों की तलाश की जा रही है.

कामां (भरतपुर). कामां कस्बा के देवी गेट मोहल्ला में दो दिन पहले अज्ञात चोरों ने घर को निशाना बनाया था, जिसके बाद नकदी जेवरात सहित (Theft Case in Kaman of Bharatpur) अन्य सामान चोरी कर ले गए. दोबारा से चोर सोमवार दोपहर को उसी घर में छत के रास्ते से पहुंच गए, जहां लोगों ने दो चोरों को मौके पर दबोच लिया और जमकर पिटाई की. जबकि दो चोर भागने में सफल रहे, जिन्हें लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया.

कामां कस्बा के देवी गीत मोहल्ला निवासी अमित शर्मा ने बताया कि (Bhartpur Latest News) उनके घर में 2 दिन पहले अज्ञात चोरों ने छत के रास्ते से घुसकर 3 कमरों का ताला तोड़कर 50 हजार की नकदी, आधी किलो चांदी, 2 तोला सोना सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए. जिसके बाद सोमवार को दोबारा से चोर दिनदहाड़े दोपहर को छत के रास्ते से घर में घुस गए और चोरी करने का प्रयास कर रहे थे.

पीड़ित मकान मालिक ने क्या कहा...

इस दौरान पड़ोसियों को घर में कोई व्यक्ति होने की आहट महसूस हुई तो उन्होंने तुरंत सूचना दी और हल्ला मचाया. जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और दो चोरों को मौके पर लोगों ने दबोच लिया. पकड़े गए दोनों चोरों की लोगों ने (People Beat up Thieves in Kaman) पिटाई कर दी, जिसके बाद कामां थाने के एएसआई शेर सिंह पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों चोरों को थाने ले गए, जहां दोनों चोरों से गहन पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें : Murder in Bhilwara: घर में घुसकर युवती की चाकू से गोदकर हत्या, पूर्व पति पर शक

कामां थाने के एएसआई शेर सिंह ने बताया कि (Rajasthan Hindi News) पकड़े गए चोरों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है, जिन्होंने अपने कुछ अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी दी है. आरोपियों से पूछताछ के बाद अन्य चोरों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.