भरतपुर. जिले के बयाना कस्बे में शनिवार को दिनदहाड़े बस स्टैंड इलाके में बाइक पर आए एक चोर ने मौका पाकर एक दुकान के गल्ले से 3300 रुपए साफ कर दिए. दुकान मालिक पास के सुलभ कॉम्पलेक्स में लघुशंका करने गया था. इस बीच हरियाणा नंबर की बाइक पर आए चोर ने इस वारदात को अंजाम दिया. दुकानदार को जैसे ही घटना का पता चला उसने बाइक सवार युवक की बाजार में तलाश की लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा.
पीड़ित दुकानदार मूलचंद प्रजापत ने बताया कि शनिवार देर शाम वह दुकान के पास ही बजरिया चौराहे पर बने सुलभ कॉम्प्लेक्स में गया था. उस समय दुकान के सामने एक युवक अपनी बाइक खड़ी कर मोबाइल पर बात कर रहा था.
दुकानदार जब वापस लौटा तो युवक उसे देखकर बाइक लेकर भाग गया. दुकानदार को शक हुआ तो उसने तुरंत अपनी दुकान का गल्ला देखा. गल्ले में से 3300 रुपए गायब थे.
पढ़ें- भरतपुर में साहिबा हत्याकांड का खुलासा, पुलिस ने बयाना के जंगलों से किया आरोपी को गिरफ्तार
दुकानदार ने बताया कि अज्ञात युवक हरियाणा नंबर की बाइक पर था. गल्ले में से 3300 रुपए गायब होने की जानकारी मिलते ही तुरंत बाइक सवार को बाजार में भी तलाश किया लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लग पाया.