कामां (भरतपुर). इस वक्त देश में कोरोना वायरस के संक्रमण पर ब्रेक लगाने के लिए लॉकडाउन चल रहा है. इस दौर में खासकर गरीब तबके के लोगों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है. वो लोग खाने के एक-एक निवाले तक के लिए मोहताज हुए पड़े हैं. जिसके चलते सरकार और कुछ समाजसेवी लोग उनकी मदद करने के लिए आगे भी आ रहे हैं. लेकिन कामां क्षेत्र के अंगराबली गांव का राशन डीलर ग्रामीणों को राशन सामग्री ही नहीं बांट रहा है. जो लोग राशन लेने राशन की दुकान पर पहुंच रहा है, उस के साथ अभद्र व्यवहार कर रहा है. जिसको लेकर ग्रामीण रविवार को शिकायत लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे. वहां उन्होनें एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.
ग्रामीणों ने बताया कि, सरकार हम लोगों के लिए समय-समय पर राशन सामग्री पहुंचाती हैं. लॉकडाउन की स्थिति में भी सरकार हमारे लिए राशन सामग्री दे रही है. लेकिन राशन डीलर जिया उल हक बार बार चक्कर लगाने पर भी ग्रामीणों को राशन सामग्री नहीं देता और राशन सामंग्री को गलत तरीके से वितरित कर रहा है. जब भी हम उससे राशन देने का आग्रह करते हैं, तो वो हमे गाली गलौज करके वहां से भगा देता है. ऐसे में भोजन सामंग्री न मिलने से हमारे सामने पेट भरने का भारी संकट सामने खड़ा हो गया है.
उल्लेखनीय है कि, लॉकडाउन के चलते भामाशाह और सरकार जरूरतमंद लोगों को घरों पर ही राशन सामग्री पहुंचा रही है. लेकिन राशन डीलर की मनमानी के चलते ग्रामीण परेशान हैं और राशन डीलर गरीबों के हक पर डाका डालकर उनकी राशन सामग्री को हड़प कर रहा है. जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर की है. जिसके बाद एसडीएम ने तुरंत मामले की जांच कराने के निर्देश दिए हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही राशन डीलर के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.