कामां (भरतपुर). क्षेत्र के जुरहरा थाने में हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चल रहा धरना डीएसपी प्रदीप यादव की समझाइश के बाद शनिवार को समाप्त हुआ. जहां डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि जुरहरा थाने पर करीब चार माह पहले एक हत्या का मामला दर्ज हुआ था. जिसमें आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कुछ पीड़ित परिवार के लोग जुरहरा थाने के बाहर धरने पर बैठ गए. जिसके बाद जुरहरा थानाधिकारी राजवीर सिंह की ओर से धरना दे रहे लोगों से वार्ता की गई.
वार्ता के बाद धरना दे रहे पीड़ित परिवार के लोगों का एक शिष्टमंडल जुरहरा थानाधिकारी के साथ डीएसपी निवास पर पहुंचा. जहां डीएसपी और पीड़ित परिवार के लोगों की वार्ता हुई. काफी देर तक चली वार्ता के बाद दोनों पक्षों में सहमति बन गई और डीएसपी प्रदीप यादव ने 10 दिवस में आरोपियों की गिरफ्तारी करने को लेकर आश्वासन दिया. जिसके बाद पीड़ित परिवार के लोगों ने पुलिस के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए धरना समाप्ति की घोषणा कर दी गई.
पढ़ें- कोरोना संकट की इस घड़ी में राजनीति से परे होकर एकजुटता की मिसाल पेश करें: CM गहलोत
क्या था मामला...
जुरहरा थाना क्षेत्र के जुरहरा कस्बा में 25 दिसंबर को अस्सर मेव की मस्जिद से नमाज पढ़ कर लौटते समय बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसका मामला जुरहरा थाने में दर्ज किया गया था. जिसके बाद 11 अप्रैल को पीड़ित पक्ष के घर पर दोबारा से बदमाशों की ओर से फायरिंग की गई, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के चलते पीड़ित परिवार धरने पर बैठ गया. जिसके बाद डीएसपी प्रदीप यादव ने समझाइश कर मामला शांत कराया और 10 दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.