ETV Bharat / state

कामां में इन दिनों तेजी से बढ़ रहा है ठगी का यह तरीका!

भरतपुर के कामां क्षेत्र में ठगी का धंधा काफी लंबे समय से चलता आ रहा है. ऐसे में अब ठगी करने वालों ने ठगी का नया तरीका ढूंढ लिया है. ठगों महिलाओं से अश्लीलता परोसकर कर्मचारियों की वीडियो बनाकर उनको ब्लैकमेल करते हैं और इसके बाद वे उनसे पैसे ऐंठते है.

ठगी का नया तरीका, New way of cheating
अश्लील वीडियो बनाकर ठगी
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 6:37 PM IST

कामां (भरतपुर). थाना क्षेत्र ऑनलाइन ठगी के नाम से देश भर में जाना जाता है. यहां अन्य राज्यों के लोगों को ऑनलाइन ठगी के नाम पर शिकार बनाया जाता हैं, लेकिन जैसे-जैसे समय बदलता है. वैसे वैसे ठगों के तरीके भी बदलते जाते हैं. अब ठग बदमाशों ने अपना तरीका खोजा है. अब मेवात क्षेत्र में ठग बदमाशों ने ऑनलाइन व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए महिलाओं द्वारा राजकीय कर्मचारियों को अश्लीलता परोसकर उनकी वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया जा रहा है. ऐसे में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में शुरू कर दी है.

डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि कामां क्षेत्र में ठगी का धंधा काफी लंबे समय से चलता हुआ आ रहा है. सबसे पहले कामां क्षेत्र में पीतल की ईंट को सोने की ईंट बताकर अन्य राज्यों के लोगों को सस्ती दरों में सोने की ईंट बेचने का झांसा देकर ठगी का कारोबार किया जाता था, लेकिन जैसे-जैसे समय बदलता गया, ठग बदमाशों ने भी अपना तरीका बदल दिया. जिसके बाद ठग बदमाशों ने सोशल मीडिया का जमाना आते ही ऑनलाइन ठगी का कारोबार शुरू कर दिया. जिसमें सबसे पहले जस्ट डायल और ओएलएक्स के माध्यम से अन्य राज्यों के लोगों को ठगी का शिकार बनाया जाने लगा. लेकिन पुलिस द्वारा की जा रही सख्ती के साथ-साथ कामां क्षेत्र के प्रमुख चौराहे सहित बसों में चेतावनी स्टिकर लगाकर अन्य राज्यों के लोगों को ठगी का शिकार होने से बचाया जा रहा है.

पढे़ंः अड्डा गांव में गुर्जर महापंचायत, चिकित्सा राज्य मंत्री ने कहा- शांति पूर्ण तरीके से होगा समस्या का समाधान

पुलिस सख्ती के चलते बदमाशों का ऑनलाइन ठगी का कारोबार बंद होता नजर आया. तो ठग बदमाशों ने अब अपना नया तरीका इजाद कर लिया है. जिसमें वह कामां क्षेत्र के राजकीय कार्यालयों में कार्यरत अन्य जिले सहित अन्य राज्यों के लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं. जिसमें वह महिलाओं के माध्यम से कर्मचारियों के सामने व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग के जरिए अश्लीलता परोसते हैं और उनकी रिकॉर्डिंग कर लेते हैं.

जिसके बाद उस रिकॉर्डिंग को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर रुपए ठगते हैं. जिसका कामां उपखंड के शिक्षा विभाग में कार्यरत एक शिक्षक ने लिखित तहरीर देकर मामले से अवगत कराया है. जिसका मामला दर्ज कर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

कैसे बनाते हैं अश्लील वीडियो

कामां क्षेत्र में ठग बदमाशों का एक बड़ा गिरोह सक्रिय है. जो सबसे पहले कामां क्षेत्र में राजकीय कार्यालयों में कार्यरत भोले-भाले और सीधे-साधे व्यक्तियों के बारे में जानकारी एकत्रित करते हैं. जिसके बाद उस व्यक्ति का व्हाट्सएप नंबर लेकर महिला के द्वारा व्हाट्सएप कॉल कराकर उससे दोस्ती करते हैं और उसे अपने जाल में फंसा लेते हैं. जिसके बाद वह सीधा व्यक्ति ठग बदमाशों के जाल में आ जाता है, फिर उसे अश्लील वीडियो व्हाट्सएप पर भेजी जाती हैं. जिसके बाद ठग बदमाशों के साथ काम करने वाली महिला द्वारा व्हाट्सएप पर अश्लीलता पूर्वक वीडियो कॉल करती है. जिसकी ठग बदमाश स्क्रीन रिकॉर्डर द्वारा रिकॉर्डिंग कर लेते हैं.

अश्लीलता पूर्वक की गई रिकॉर्डिंग को उस व्यक्ति को व्हाट्सएप पर भेजा जाता है और उसे मानसिक रूप से परेशान कर उससे पैसे ठगे जाते हैं. जो व्यक्ति पैसे नहीं देता उस व्यक्ति को वीडियो वायरल करने की और निलंबित कराने सहित बदनाम करने की धमकी देते हैं. जिसके बाद भोले-भाले व्यक्ति बदनामी के डर से ठग बदमाशों को पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर कर देते हैं.

क्यों है ठग बदमाशों के हौसले बुलंद

ठग बदमाशों के हौसले इसलिए बुलंद है कि लोग अपने बदनामी के डर के चलते पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराते और बदमाशों को पैसे देकर अपने मामले को दबा देते हैं. जिसके चलते ठग बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. कामां क्षेत्र में एक दर्जन के करीब मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन बदनामी के डर के चलते कोई इनके विरुद्ध मामला दर्ज नहीं कराता है. इसी बात का फायदा उठाकर यह लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं.

पढे़ंः MBC आरक्षण की मांग पर शनिवार को गुर्जरों की महापंचायत, गुर्जर नेता हिम्मत सिंह भी होंगे शामिल

फर्जी नाम से फेसबुक बनाकर करते हैं वायरल

ठग बदमाशों द्वारा फर्जी फेसबुक बना कर अश्लील वीडियो को फेसबुक पर अपलोड करते हैं. जिसके बाद उन वीडियो का स्क्रीनशॉट लेकर फेसबुक से उस व्यक्ति को भेजते हैं और उसे धमकी देते हैं कि अब तो हमने डिलीट कर दी है. अगर तुम्हें पैसे नहीं दिए तो इसे वायरल कर देंगे. जिसके बाद बदनामी हो जाएगी और कहीं का नहीं रहेगा इसलिए तेरी भलाई इसी में है कि तुरंत समझौता कर पैसे दे दे. इस तरीके से पीड़ित व्यक्ति पर ठग बदमाशों द्वारा दबाव बनाया जाता है.

पुलिस की आमजन से अपील

कामां क्षेत्र में राजकीय कर्मचारियों के साथ हो रही घटनाओं के बाद डीएसपी प्रदीप यादव ने लोगों से अपील की है कि वह लोग ऐसी घटनाओं के बाद परेशान ना हो और ठग बदमाशों के विरुद्ध थाने पर पहुंचकर मामला दर्ज कराएं. पीड़ित व्यक्तियों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और ठग बदमाशों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. जिससे इस गिरोह के सदस्यों का पर्दाफाश हो सके और अन्य लोगों को ठगी का शिकार होने से बचाया जा सके.

पढ़ें- बीकानेर में कोरोना जागरूकता अभियान के तहत निकाली गई पदयात्रा, आईजी और कलेक्टर हुए शामिल

कर्मचारी को जाल में फंसाने के लिए महिला करती है दोस्ती

राजकीय कर्मचारियों से शुरुआत में सुंदर महिलाएं उन्हें मीठी-मीठी बातें कर अपने जाल में फसाकर उनकी अश्लील रिकॉर्डिंग करने के बाद वह महिलाएं लापता हो जाती हैं. फिर पुरुष ठग बदमाश ऑनलाइन व्हाट्सएप चैटिंग में व्हाट्सएप कॉलिंग सहित फर्जी मोबाइल नंबरों से कॉलिंग कर वीडियो वायरल करने की धमकी देते हैं और रुपए की मांग करते हैं.

कामां (भरतपुर). थाना क्षेत्र ऑनलाइन ठगी के नाम से देश भर में जाना जाता है. यहां अन्य राज्यों के लोगों को ऑनलाइन ठगी के नाम पर शिकार बनाया जाता हैं, लेकिन जैसे-जैसे समय बदलता है. वैसे वैसे ठगों के तरीके भी बदलते जाते हैं. अब ठग बदमाशों ने अपना तरीका खोजा है. अब मेवात क्षेत्र में ठग बदमाशों ने ऑनलाइन व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए महिलाओं द्वारा राजकीय कर्मचारियों को अश्लीलता परोसकर उनकी वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया जा रहा है. ऐसे में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में शुरू कर दी है.

डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि कामां क्षेत्र में ठगी का धंधा काफी लंबे समय से चलता हुआ आ रहा है. सबसे पहले कामां क्षेत्र में पीतल की ईंट को सोने की ईंट बताकर अन्य राज्यों के लोगों को सस्ती दरों में सोने की ईंट बेचने का झांसा देकर ठगी का कारोबार किया जाता था, लेकिन जैसे-जैसे समय बदलता गया, ठग बदमाशों ने भी अपना तरीका बदल दिया. जिसके बाद ठग बदमाशों ने सोशल मीडिया का जमाना आते ही ऑनलाइन ठगी का कारोबार शुरू कर दिया. जिसमें सबसे पहले जस्ट डायल और ओएलएक्स के माध्यम से अन्य राज्यों के लोगों को ठगी का शिकार बनाया जाने लगा. लेकिन पुलिस द्वारा की जा रही सख्ती के साथ-साथ कामां क्षेत्र के प्रमुख चौराहे सहित बसों में चेतावनी स्टिकर लगाकर अन्य राज्यों के लोगों को ठगी का शिकार होने से बचाया जा रहा है.

पढे़ंः अड्डा गांव में गुर्जर महापंचायत, चिकित्सा राज्य मंत्री ने कहा- शांति पूर्ण तरीके से होगा समस्या का समाधान

पुलिस सख्ती के चलते बदमाशों का ऑनलाइन ठगी का कारोबार बंद होता नजर आया. तो ठग बदमाशों ने अब अपना नया तरीका इजाद कर लिया है. जिसमें वह कामां क्षेत्र के राजकीय कार्यालयों में कार्यरत अन्य जिले सहित अन्य राज्यों के लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं. जिसमें वह महिलाओं के माध्यम से कर्मचारियों के सामने व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग के जरिए अश्लीलता परोसते हैं और उनकी रिकॉर्डिंग कर लेते हैं.

जिसके बाद उस रिकॉर्डिंग को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर रुपए ठगते हैं. जिसका कामां उपखंड के शिक्षा विभाग में कार्यरत एक शिक्षक ने लिखित तहरीर देकर मामले से अवगत कराया है. जिसका मामला दर्ज कर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

कैसे बनाते हैं अश्लील वीडियो

कामां क्षेत्र में ठग बदमाशों का एक बड़ा गिरोह सक्रिय है. जो सबसे पहले कामां क्षेत्र में राजकीय कार्यालयों में कार्यरत भोले-भाले और सीधे-साधे व्यक्तियों के बारे में जानकारी एकत्रित करते हैं. जिसके बाद उस व्यक्ति का व्हाट्सएप नंबर लेकर महिला के द्वारा व्हाट्सएप कॉल कराकर उससे दोस्ती करते हैं और उसे अपने जाल में फंसा लेते हैं. जिसके बाद वह सीधा व्यक्ति ठग बदमाशों के जाल में आ जाता है, फिर उसे अश्लील वीडियो व्हाट्सएप पर भेजी जाती हैं. जिसके बाद ठग बदमाशों के साथ काम करने वाली महिला द्वारा व्हाट्सएप पर अश्लीलता पूर्वक वीडियो कॉल करती है. जिसकी ठग बदमाश स्क्रीन रिकॉर्डर द्वारा रिकॉर्डिंग कर लेते हैं.

अश्लीलता पूर्वक की गई रिकॉर्डिंग को उस व्यक्ति को व्हाट्सएप पर भेजा जाता है और उसे मानसिक रूप से परेशान कर उससे पैसे ठगे जाते हैं. जो व्यक्ति पैसे नहीं देता उस व्यक्ति को वीडियो वायरल करने की और निलंबित कराने सहित बदनाम करने की धमकी देते हैं. जिसके बाद भोले-भाले व्यक्ति बदनामी के डर से ठग बदमाशों को पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर कर देते हैं.

क्यों है ठग बदमाशों के हौसले बुलंद

ठग बदमाशों के हौसले इसलिए बुलंद है कि लोग अपने बदनामी के डर के चलते पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराते और बदमाशों को पैसे देकर अपने मामले को दबा देते हैं. जिसके चलते ठग बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. कामां क्षेत्र में एक दर्जन के करीब मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन बदनामी के डर के चलते कोई इनके विरुद्ध मामला दर्ज नहीं कराता है. इसी बात का फायदा उठाकर यह लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं.

पढे़ंः MBC आरक्षण की मांग पर शनिवार को गुर्जरों की महापंचायत, गुर्जर नेता हिम्मत सिंह भी होंगे शामिल

फर्जी नाम से फेसबुक बनाकर करते हैं वायरल

ठग बदमाशों द्वारा फर्जी फेसबुक बना कर अश्लील वीडियो को फेसबुक पर अपलोड करते हैं. जिसके बाद उन वीडियो का स्क्रीनशॉट लेकर फेसबुक से उस व्यक्ति को भेजते हैं और उसे धमकी देते हैं कि अब तो हमने डिलीट कर दी है. अगर तुम्हें पैसे नहीं दिए तो इसे वायरल कर देंगे. जिसके बाद बदनामी हो जाएगी और कहीं का नहीं रहेगा इसलिए तेरी भलाई इसी में है कि तुरंत समझौता कर पैसे दे दे. इस तरीके से पीड़ित व्यक्ति पर ठग बदमाशों द्वारा दबाव बनाया जाता है.

पुलिस की आमजन से अपील

कामां क्षेत्र में राजकीय कर्मचारियों के साथ हो रही घटनाओं के बाद डीएसपी प्रदीप यादव ने लोगों से अपील की है कि वह लोग ऐसी घटनाओं के बाद परेशान ना हो और ठग बदमाशों के विरुद्ध थाने पर पहुंचकर मामला दर्ज कराएं. पीड़ित व्यक्तियों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और ठग बदमाशों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. जिससे इस गिरोह के सदस्यों का पर्दाफाश हो सके और अन्य लोगों को ठगी का शिकार होने से बचाया जा सके.

पढ़ें- बीकानेर में कोरोना जागरूकता अभियान के तहत निकाली गई पदयात्रा, आईजी और कलेक्टर हुए शामिल

कर्मचारी को जाल में फंसाने के लिए महिला करती है दोस्ती

राजकीय कर्मचारियों से शुरुआत में सुंदर महिलाएं उन्हें मीठी-मीठी बातें कर अपने जाल में फसाकर उनकी अश्लील रिकॉर्डिंग करने के बाद वह महिलाएं लापता हो जाती हैं. फिर पुरुष ठग बदमाश ऑनलाइन व्हाट्सएप चैटिंग में व्हाट्सएप कॉलिंग सहित फर्जी मोबाइल नंबरों से कॉलिंग कर वीडियो वायरल करने की धमकी देते हैं और रुपए की मांग करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.