डीग (भरतपुर). डीग थाना क्षेत्र में एक 40 साल का टीचर अपनी 20 साल की स्टूडेंट को लेकर भाग गया. बुधवार को दोनों भरतपुर के SDM ऑफिस में पेश हुए और अपनी मर्जी से भागने का बयान दिया. उन्होंने अजमेर में शादी कर ली. परिजनों ने लड़की को अपने साथ ले जाने की काफी मिन्नतें की, लेकिन वह नहीं मानी और टीचर के साथ ही चली गई.
मामला डीग थाना इलाके के जनूथर गांव का है. गांव के एक कॉलेज में 40 साल का सतवीर अंग्रेजी विषय पढ़ाता था. साल 2016 में शिवानी के पिता का संपर्क सतवीर से हुआ. जिसके बाद शिवानी के पिता ने साल 2017 में सतवीर से ट्यूशन लगा दी. टीचर शिवानी को पढ़ाने के लिए अपने गांव ऐचेरा थाना नदबई से रोजाना जनूथर गांव आता. करीब एक साल पहले टीचर ने कॉलेज में पढ़ाना बंद कर दिया, लेकिन उसके बाद भी शिवानी को पढ़ाने के लिए उसके घर जाया करता था. छात्रा को पढ़ाते-पढ़ाते टीचर प्रेम में पड़ गया.
पढ़ें: जोधपुर: फेल करने की धमकी देकर छात्रा से दुष्कर्म करता रहा टीचर, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा
दोनों ने अजमेर कोर्ट में की शादीः सतवीर, शिवानी के परिवार वालों के इतना करीब आ गया कि वह उनकी हर तरह की सहायता करने लगा. इसी दौरान दोनों ने शादी करने का फैसला किया. सतवीर के दो भाई हैं. वह सबसे बड़ा है. सतवीर के भाइयों की शादी नहीं हुई है. शिवानी जनवरी में अपनी बुआ के बुद्ध की हाट इलाके में स्थित घर पर रहने के लिए आ गई. शिवानी और सतवीर ने वहीं से भागने का प्लान बनाया. सतवीर भरतपुर पहुंचा और दोनों 21 जनवरी को भाग गए. दोनों ने अजमेर कोर्ट में शादी कर (Teacher marry student in court) ली.
पढ़ें: Jodhpur Crime News : टीचर ने छात्रा के अश्लील फोटो लेकर पिता को किया ब्लैकमेल, मामला दर्ज
शिवानी के फूफा ने गुमशुदगी का करवाया मामला दर्जः शिवानी के जाने के बाद उसके फूफा ने मथुरा गेट थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया. सतवीर और शिवानी बुधवार को भरतपुर SDM के सामने पेश हुए. जहां दोनों के पुलिस के सामने बयान दिए. दोनों ने पुलिस के सामने कबूल किया कि वे अपनी मर्जी से भागे थे और अब साथ रहना चाहते हैं. जैसे ही लड़की के परिजनों को शिवानी के आने का पता लगा, वे भी SDM ऑफिस पहुंच गए. शिवानी के पिता और उसके परिजनों ने शिवानी को साथ ले जाने के लिए काफी मिन्नतें कीं, लेकिन वह नहीं मानी और वह सतवीर के साथ चली गई.