कामां (भरतपुर). राजस्थान में उदयपुर हत्याकांड के बाद एक बार फिर धमकी देने की बात सामने आई है. इस बार कामां में दो व्यक्तियों को (Two People Got Threat Letter in Kaman) धमकी भरा पत्र मिला है. पहाड़ी थानाधिकारी शिव लहरी मीना ने बताया कि मुकेश कुमार शर्मा निवासी रांफ थाना कैथवाड़ा ने पहाड़ी थाना पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया कि वह 104 एंबुलेंस पर ड्राइवर है. वह पहाड़ी आ रहा था, जहां महमदपुर गांव के पास दो अपाचे बाइक पर सवार व्यक्तियों ने उसे रोक कर गाड़ी में दो पत्र डाल दिए और कहा कि यह दोनों पर्ची अपने गांव ले जाकर दे देना.
खंजर दिखाकर धमकी दी गई कि अगर पुलिस को बताया तो जान से मार देंगे. जिसके बाद एंबुलेंस ड्राइवर ने दोनों पत्र को खोल कर देखा तो उसमें धमकी की बात लिखी हुई थी. पहले पत्र में लिखा हुआ था 'सर तन से जुदा सतीश सेठ' और दूसरी पर्ची पर भी इसी तरीके से लिखा हुआ था 'सर तन से जुदा प्रमोद मास्टर'. जिसके बाद मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, मामले की गंभीरता को समझते हुए कैथवाड़ा पुलिस को गोपनीय पत्र लिखते हुए दोनों व्यक्तियों को सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है और दोनों के घर पर पुलिस बाल तैनात है.
कैथवाड़ा थानाधिकारी रामनरेश मीना ने बताया कि मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत प्रभाव से यह कैथवाड़ा थाना क्षेत्र के गांव रांफ निवासी दोनों व्यक्तियों को सुरक्षा उपलब्ध कर दी गई है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. पुलिस की वर्दी में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ-साथ सदा वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. वहीं, धमकी भरा पत्र मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. लोगों का मानना है कि उदयपुर घटना की तरह (Tailor Kanhaiya Lal Killing) कामां क्षेत्र में भी असामाजिक तत्वों द्वारा धमकी भरा पत्र भेज कर दहशत फैलाने का मकसद है. पुलिस जांच में पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा.