ETV Bharat / state

भरतपुर: गैंगसा पर काम करते वक्त पैर फिसलने से टैंक में गिरा युवक, हुई मौत - stone cutting machine

भरतपुर के एक गांव में शनिवार को गैंगसा (पत्थर कटिंग मशीन) पर काम करते वक्त एक युवक का पैर फिसल गया और वह पानी से भरे टैंक में गिर गया. जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गई. मौके पर पहंची पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

bharatpur news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, भरतपुर न्यूज
गैंगसा पर काम करते वक्त पैर फिसलने से टैंक में गिरा युवक
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 10:50 PM IST

भरतपुर. जिले में बयाना के मुर्रकी गांव स्थित रीको क्षेत्र में शनिवार को गैंगसा (पत्थर कटिंग मशीन) पर काम करते वक्त एक युवक का पैर फिसल गया और वह पानी से भरे टैंक में जा गिरा. जिससे युवक की डूबने से मौत हो गई. पानी के टैंक में गिरने के वक्त युवक मदद के लिए काफी चिल्लाया. लेकिन मशीनों की आवाज में युवक की आवाज कोई नहीं सुन पाया. पुलिस ने बयाना की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

जानकारी अनुसार मुर्रकी गांव निवासी शेर सिंह गुर्जर (22) शनिवार को रीको क्षेत्र स्थित एक गैंगसा पर काम कर रहा था. इसी दौरान पैर फिसलने से शेर सिंह पास में बने पानी और मलबे के टैंक में जा गिरा. पानी के टैंक में गिरते ही युवक मदद के लिए चिल्लाया. लेकिन मशीनों के भारी-भरकम शोर में उसकी आवाज दब गई और कोई सुन नहीं पाया.

गैंगसा पर काम करते वक्त पैर फिसलने से टैंक में गिरा युवक

पढ़ें: अलविदा 'कैप्टन' : नहीं रहे गुर्जर आरक्षण आंदोलन के बड़े नेता हरप्रसाद...कर्नल बैंसला के हनुमान कहलाते थे

इसपर गैंगसा पर काम कर रहे एक मजदूर को बाद में पानी के टैंक में युवक का शव तैरता हुआ दिखाई दिया. तब जाकर घटना की जानकारी मिल पाई. इसके बाद युवक के परिजनों को इस घटना की सूचना दी गई. जिसपर वो तुरंत रीको एरिया पहुंचे और युवक को बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना को लेकर गुर्जर नेता भूरा भगत ने नाराजगी जताई है. इसे इंडस्ट्रीज संचालकों की लापरवाही बताया है. भूरा भगत ने कहा कि गैंगसा मशीनों पर खुले पड़े टैंकों में आए दिन हादसे होते रहते हैं. इन टैंकों की कोई सुरक्षा दीवार नहीं है, जिसकी वजह से आए दिन इनमें पशु भी गिरते रहते हैं. पुलिस ने बयाना के सामने स्वास्थ्य केंद्र में मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

भरतपुर. जिले में बयाना के मुर्रकी गांव स्थित रीको क्षेत्र में शनिवार को गैंगसा (पत्थर कटिंग मशीन) पर काम करते वक्त एक युवक का पैर फिसल गया और वह पानी से भरे टैंक में जा गिरा. जिससे युवक की डूबने से मौत हो गई. पानी के टैंक में गिरने के वक्त युवक मदद के लिए काफी चिल्लाया. लेकिन मशीनों की आवाज में युवक की आवाज कोई नहीं सुन पाया. पुलिस ने बयाना की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

जानकारी अनुसार मुर्रकी गांव निवासी शेर सिंह गुर्जर (22) शनिवार को रीको क्षेत्र स्थित एक गैंगसा पर काम कर रहा था. इसी दौरान पैर फिसलने से शेर सिंह पास में बने पानी और मलबे के टैंक में जा गिरा. पानी के टैंक में गिरते ही युवक मदद के लिए चिल्लाया. लेकिन मशीनों के भारी-भरकम शोर में उसकी आवाज दब गई और कोई सुन नहीं पाया.

गैंगसा पर काम करते वक्त पैर फिसलने से टैंक में गिरा युवक

पढ़ें: अलविदा 'कैप्टन' : नहीं रहे गुर्जर आरक्षण आंदोलन के बड़े नेता हरप्रसाद...कर्नल बैंसला के हनुमान कहलाते थे

इसपर गैंगसा पर काम कर रहे एक मजदूर को बाद में पानी के टैंक में युवक का शव तैरता हुआ दिखाई दिया. तब जाकर घटना की जानकारी मिल पाई. इसके बाद युवक के परिजनों को इस घटना की सूचना दी गई. जिसपर वो तुरंत रीको एरिया पहुंचे और युवक को बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना को लेकर गुर्जर नेता भूरा भगत ने नाराजगी जताई है. इसे इंडस्ट्रीज संचालकों की लापरवाही बताया है. भूरा भगत ने कहा कि गैंगसा मशीनों पर खुले पड़े टैंकों में आए दिन हादसे होते रहते हैं. इन टैंकों की कोई सुरक्षा दीवार नहीं है, जिसकी वजह से आए दिन इनमें पशु भी गिरते रहते हैं. पुलिस ने बयाना के सामने स्वास्थ्य केंद्र में मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.