भरतपुर. जिले में बयाना के मुर्रकी गांव स्थित रीको क्षेत्र में शनिवार को गैंगसा (पत्थर कटिंग मशीन) पर काम करते वक्त एक युवक का पैर फिसल गया और वह पानी से भरे टैंक में जा गिरा. जिससे युवक की डूबने से मौत हो गई. पानी के टैंक में गिरने के वक्त युवक मदद के लिए काफी चिल्लाया. लेकिन मशीनों की आवाज में युवक की आवाज कोई नहीं सुन पाया. पुलिस ने बयाना की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
जानकारी अनुसार मुर्रकी गांव निवासी शेर सिंह गुर्जर (22) शनिवार को रीको क्षेत्र स्थित एक गैंगसा पर काम कर रहा था. इसी दौरान पैर फिसलने से शेर सिंह पास में बने पानी और मलबे के टैंक में जा गिरा. पानी के टैंक में गिरते ही युवक मदद के लिए चिल्लाया. लेकिन मशीनों के भारी-भरकम शोर में उसकी आवाज दब गई और कोई सुन नहीं पाया.
इसपर गैंगसा पर काम कर रहे एक मजदूर को बाद में पानी के टैंक में युवक का शव तैरता हुआ दिखाई दिया. तब जाकर घटना की जानकारी मिल पाई. इसके बाद युवक के परिजनों को इस घटना की सूचना दी गई. जिसपर वो तुरंत रीको एरिया पहुंचे और युवक को बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना को लेकर गुर्जर नेता भूरा भगत ने नाराजगी जताई है. इसे इंडस्ट्रीज संचालकों की लापरवाही बताया है. भूरा भगत ने कहा कि गैंगसा मशीनों पर खुले पड़े टैंकों में आए दिन हादसे होते रहते हैं. इन टैंकों की कोई सुरक्षा दीवार नहीं है, जिसकी वजह से आए दिन इनमें पशु भी गिरते रहते हैं. पुलिस ने बयाना के सामने स्वास्थ्य केंद्र में मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.