डीग (भरतपुर). डीग के 7 दिवसीय जवाहर प्रदर्शनी और ब्रज यात्रा मेले में सोमवार को तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह मेला राजा महाराजाओं के समय से प्रचलित है. इस मेले में सात दिनों तक अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. कवि सम्मेलन, रंगीन फव्वारों का आयोजन और कुश्ती दंगल का आयोजन भी किया जाता है. इस मेलें में देश के अलग-अलग जगह से लोग एकत्रित होते हैं.
वहीं, सोमवार दोपहर को तैराकी का आयोजन किया गया. तैराकी में 11 लोगों ने हिस्सा लिया. पहले, दूसरे स्थान पर आने वाले व्यक्ति को मेले के समापन के दिन प्रशस्ति पत्र और कुछ पुरस्कार दिया जाएगा. पुरस्कार वितरित नगर पालिका अध्यक्ष मोनिका मथुरिया के ओर से करावाया जाएगा. इस तैराकी प्रतियोगिता के समय के गणमान्य लोग मौजूद रहें.
ये पढ़ें: भरतपुर: रंगीन फव्वारों ने मोहा मन, डीग के जलमहल में बिखरी इंद्रधनुषी छटा
तैराकी कोच अमरजीत सेन ने हरी झंडी दिखाकर तैराकी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. वहीं, उन्होंने कहा, कि जीवन में कभी भी व्यक्ति को हार नहीं माननी चाहिए. इंसान को हमेशा सच्चाई के रास्ते पर चलना चाहिए. हमेशा सच्चाई की जीत होती है.