भरतपुर. नियमविरुद्ध नियुक्ति देने के बाद अब महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय की एक और लापरवाही का मामला सामने आया है. विश्वविद्यालय की ओर से 19 अगस्त को जारी एक विद्यार्थी की अंकतालिका में गड़बड़ी सामने आई है. एमए फाइनल ईयर राजनीति विज्ञान विषय के परीक्षा परिणाम में एक छात्र को कुल 500 में से 569 अंक जारी कर दिए गए हैं. अब इस पूरे मामले में विवि प्रशासन परीक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही ठेका फर्म को जिम्मेदार ठहरा रहा है.
500 में 569 नंबर मिले : राजाखेड़ा तहसील के गांव देवखेड़ा निवासी छात्र रोहित कुमार ठाकुर पुत्र शेर सिंह ने महाराजा सूरजमल विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान विषय से फाइनल की परीक्षा दी थी. बीते दिन जब विश्वविद्यालय की ओर से जारी उसने अपनी मार्कशीट देखी तो वह आश्चर्यचकित रह गया. फाइनल ईयर के 5 प्रश्न पत्रों की परीक्षा में कुल 500 पूर्णांकों में से उसकी मार्कशीट में 569 प्राप्तांक दर्शाए गए हैं. 5 प्रश्न पत्रों में उसे क्रमश: 45, 54, 66, 68 और 56 अंक प्राप्त हुए हैं, जिनका योग मात्र 289 होता है, लेकिन मार्कशीट में कुल पूर्णांक 500 में से 289 के बजाय 569 दर्शा रखे हैं.
लापरवाही को लेकर की जाएगी कार्रवाई : छात्र रोहित कुमार ठाकुर ने बताया कि विश्वविद्यालय की इस लापरवाही के चलते अब उसे अपनी अंकतालिका सुधरवाने के लिए विश्वविद्यालय के चक्कर काटने पड़ेंगे. इस संबंध में बृज विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव डॉ. अरुण कुमार पांडेय का कहना है कि यदि मार्कशीट में कोई त्रुटि है, तो यह गंभीर बात है. विवि की ओर से उसमें सुधार किया जाएगा. विश्वविद्यालय की मार्कशीट तैयार करने के लिए टेंडर होता है, एजेंसी मार्कशीट बनाती है. यदि कहीं कोई त्रुटि पाई जाती है तो उसे सुधरवाने के साथ ही एजेंसी के खिलाफ लापरवाही को लेकर कार्रवाई भी की जाएगी.