भरतपुर. कोरोना के संक्रमण के चलते भरतपुर समेत प्रदेशभर में धारा-144 लागू है, लेकिन गुरुवार को जिले के नगर कस्बा में इसका उल्लंघन कर लोग क्रिकेट खेलते हुए नजर आए. जब पुलिस ने लोगों को क्रिकेट खेलने से रोका तो उन्होंने पुलिस पर ही पथराव और लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं इस दौरान पुलिस ने 3 महिलाओं सहित 10 लोगों को हिरासत में लिया है.
नगर के थाना प्रभारी हरि नारायण मीणा ने बताया कि कस्बे के खेरली रोड स्थित 132 केवी जीएसएस के पास लोगों के क्रिकेट खेलने की सूचना मिली थी. जब पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को क्रिकेट खेलने से मना किया, तो उन्होंने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया. साथ ही लाठी-डंडों से हमला कर पुलिसकर्मियों की वर्दी भी फाड़ दी. इस घटान में 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए.
यह भी पढ़ें- कोरोना संकट में प्राइवेट स्कूलों के फीस जमा कराने का दबाव अनुचित, प्रशासन करें हस्तक्षेप: कालीचरण सराफ
जानकारी के अनुसार घायल पुलिसकर्मियों का अस्पताल में उपचार कराया गया है. वहीं पथराव करने वाली 3 महिलाओं समेत 10 लोगों को हिरासत में लिया है. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते भरतपुर जिले में धारा 144 और लॉकडाउन लागू है. नियमानुसार एक स्थान पर 5 से अधिक व्यक्ति इकट्ठा नहीं हो सकते. साथ ही लॉकडाउन के चलते जरूरी कार्य होने पर ही घर से निकलने के आदेश हैं.